scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 19 सितंबर 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पेश किया. बिल पेश होते ही लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला.

  • PM मोदी समेत सभी सांसद पुरानी संसद से निकलकर नई संसद में गए. इससे पहले मंगलवार को संसद की पुरानी इमारत के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह रखा गया. यहां पर PM नरेंद्र मोदी ने 38 मिनट की स्पीच दी थी. इसके अलावा उन्होंने पुरानी बिल्डिंग का नाम 'संविधान सदन' रखने का प्रस्ताव भी दिया.

  • मंगलवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया गया है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पेश किया. बिल पेश होते ही लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला. दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक स्थगित हो गई है.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने नई संसद में महिला आरक्षण बिल को नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने वाले विधेयक को सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. इस बीच सोनिया गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महिला आरक्षण बिल कांग्रेस का दिया हुआ है.

  • महिला आरक्षण बिल पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अटल जी के कार्यकाल में कई बार ये बिल पेश गया है. एक बार फिर हमारी सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है. मैं सभी सासंदों से आग्रह करता हूं कि इसे सर्वसम्मती से पास करें. विधेयक का लक्ष्य महिलाओं की भागीदारी लोकसभा और विधानसभाओं में विस्तार करने का है.

  • संसद के विशेष सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जब हम अपने संसदीय लोकतंत्र में एक नया अध्याय जोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं, मैं आप सभी को हमारे अभूतपूर्व उत्थान के लिए बधाई देता हूं. हम सभी को इस इतिहास का गवाह बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है क्योंकि हम इस पुराने संसद भवन को अलविदा कह रहे हैं और नए भवन में जा रहे हैं... संसद की नई इमारत, भारत मंडपम और यशोभूमि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली नवीनतम बुनियादी ढांचा उत्कृष्ट कृतियां हैं."

  • भारत ने एक्शन लेते हुए कनाडा के एक राजनयिक को 5 दिन के भीतर नई दिल्ली छोड़ने का फरमान सुना दिया है. दरअसल कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का आदेश दिया था.

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में भारतीय सेना का तलाशी अभियान जारी है. सिपाही प्रदीप सिंह (27), जो 13 सितंबर से लापता थे 18 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे मृत पाए गए. वह कोकेरनाग ऑपरेशन का हिस्सा थे.

  • देश भर में आज गणेशचतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. घरों और सार्वजनिक गणेशोत्सव के पंडालों में बप्पा के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुंबई में गणेशोत्सव के लिए ज्यादा धूम देखने को मिल रही है.

  • NTA ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - मेन (जेईई मेन 2024), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी यूजी 2024), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (सीयूई यूजी और पीजी 2024) और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षा तिथियों की घोषणा की है.

  • चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंग एक हफ्ते से अधिक समय से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे हैं. कुछ जानकारों का मानना है कि वेई को या तो उनके पद से हटा दिया गया है या वह बीमार हो सकते हैं.

  • बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी महिला आरक्षण बिल के साथ है. लेकिन SC, ST/OBC कोटा सुनिश्चित होना चाहिए. आबादी के हिसाब से 50 प्रतिशत आरक्षण रहे तो अच्छा है. पहले SC, ST और अभी ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उम्मीद है इस बार ये बिल पास होगा. मैं केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे महिला आरक्षण बिल का समर्थन करतीं हूं.