scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 20 जून 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

Top News: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती के संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी. HC ने राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि 8 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए.

Indigo Indigo

 

  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा है कि पत्नी से सेक्स या शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करना क्रूरता नहीं है, भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत बेशक ये अपराध नहीं है, लेकिन हिंदू विवाह अधिनियम के तहत क्रूरता की श्रेणी में आता है. कोर्ट ने महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत को रद्द करते हुए यह बात कही.

  • सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती के संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी. HC ने राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि 8 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए. कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश का मकसद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है. राज्य में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा.

  • एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एयरबस को 500 विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है. इसके बाद से इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन के एक शेयर की कीमत ₹2,499.95 पर पहुंच गई.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूएसए की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के लगभग 24 लोगों से मुलाकात करेंगे, जिसमें टेस्ला के सह-संस्थापक एलोन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन शामिल हैं.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में हुई हत्याओं के मद्देनजर उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखा. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंताजनक है. इसके लिए एलजी और गृह मंत्रालय जिम्मेदार है.

  • पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है. भगवान बलभद्र, सुभद्रा और जगन्नाथ के रथ करीब ढाई से तीन किमी दूर गुंडिचा मंदिर तक जाती है. इस उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं.

  • इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे को 315 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. नंदन नीलेकणि की ओर से ये आर्थिक योगदान उनकी पहले की गई 85 करोड़ रुपये से आगे की ग्रांट है जो उनके कुल योगदान को 400 करोड़ रुपये तक पहुंचा रहा है.

  • मणिपुर में हिंसा के बीच हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कुछ जगहों पर सीमित इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के निर्देश दिए हैं. पिछले महीने मेतई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी.