scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 21 नवंबर 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.
     
  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने दस लाख रोजगार देने का वादा किया है. इसके अलावा गांव में बिजनेस करनेवाले को बिना गारंटी पांच लाख का लोन और 25 लाख के चिरंजीवी हेल्थ बीमा को बढ़ा कर 50 लाख करने जैसे कई वादे मेनिफेस्टो में किए हैं.
     
  • देश के कई राज्यों में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है. वह लगातार इस मामले में सुनवाई करके राज्यों को फटकार लगा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पंजाब सरकार की रिपोर्ट बताती है कि SHO द्वारा धान की पराली न जलाने के लिए मनाने के लिए किसानों और किसान नेताओं के साथ 8,481 बैठकें की गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया है कि खेतों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति कम नहीं हुई है. पराली जलाने पर जमीन मालिकों के खिलाफ 984 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 2 करोड़ रुपये से अधिक का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है, जिसमें से 18 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है.
     
  • इजराइल ने आधिकारिक तौर पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) को एक आतंकवादी संगठन के तौर पर शामिल कर लिया है. इजराइल ने ये फैसला बिना भारतीय सरकार की गुजारिश के लिया है.
     
  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों के लिए मंगलवार दोपहर सेब और संतरे भेजे गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार सुबह दोबारा फोन कर टनल में फंसे मजदूरों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली है.
     
  • दिल्ली समेत एनसीआर के सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली से GRAP-IV (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) हटा दिया गया है.
     
  • विशाखापत्तनम मछली पकड़ने के बंदरगाह पर आग के मामले पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को घटना की जांच करने का आदेश दिया है.
     
  • 2013 में बस्तर में कांग्रेसी नेताओं की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से NIA को झटका लगा है. माओवादी हमलों में बड़ी राजनीतिक साजिश के आरोपों की जांच चलती रहेगी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2020 में एक नई एफआईआर दर्ज की थी. इसके खिलाफ NIA की याचिका कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि हम मामले में दखल नहीं देंगे.