
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. सिडनी पहुंचने पर, पीएम मोदी का भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. पीएम मोदी ने सिडनी के पैरामैटा में क्वैड्स बैंक एरिना में भारतीयों के विशाल समुदाय को संबोधित किया. भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम बोले कि भारत ऑस्ट्रेलिया के संबंध ऐतिहासिक हैं. इसके अलावा पीएम ने ब्रिस्बेन में भारत का नया काउंसलेट खोले जाने का ऐलान किया.
मंगलवार से 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए आरबीआई ने पहले ही बैंकों को एक एसओपी जारी कर दी है. कुछ समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की थी कि 2,000 रुपए के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने पुष्टि की है कि रु. 2000 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. 30 सितंबर तक आप इन नोटों को बैंक में जमा करवा सकते हैं.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. टॉप 4 रैंक पर लड़कियों ने कब्जा किया है. इस बार मेरिट लिस्ट में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है. दूसरी रैंक गरिमा लोहिया ने हासिल की, जबकि तीसरी रैंक उमा हरति एन ने हासिल की है.
राष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ दिल्ली में विरोध कर रहे पहलवानों ने आज शाम राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडललाइट मार्च निकालने का आह्वान किया है. बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक को विरोध प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को 1 महीना पूरा हो चुका है. ओलंपिक पदक विजेता ने एक वीडियो क्लिप ट्वीट कर जनता से मार्च में भाग लेकर समर्थन दिखाने का आग्रह किया है.
श्रीनगर में जी-20 समिट के दूसरे दिन ईको टूरिज्म पर बड़ा मंथन किया गया. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर एक नए युग का गवाह बन रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में, पर्यटन क्षेत्र ने जम्मू-कश्मीर में सकल घरेलू उत्पाद का 7% योगदान दिया है. पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. इसके बाद एलजी ने नई फिल्म पॉलिसी की भी बात की.
गुजरात में सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 फीसदी की बढ़ोतरी करने का एलान किया है. इस तरह सरकार ने राज्य के 9.38 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद गुजरात के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे.