
तोशखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए इमरान की सजा स्थगित करने का आदेश दिया है. तोशाखाना यानी सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए के तोहफे बेचने के मामले में इमरान को 3 साल की सजा सुनाई गई थी.
केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर पर 400 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
भारत ने गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में नई प्रभारी नियुक्त किया है. वह यह पद संभालने वाली पहली महिला बनेंगी. गीतिका श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
दिल्ली के एक स्कूल के चार मुस्लिम छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके टीचर ने उनपर सांप्रदायिक टिप्पणी की और उनसे पूछा कि विभाजन के दौरान उनके परिवार पाकिस्तान क्यों नहीं गए. दिल्ली पुलिस ने शिकायत के बाद शिक्षिका हेमा गुलाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बीच सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को बाल दुर्व्यवहार के मामलों से निपटने के लिए स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया है.
एनसीपीसीआर ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी को पत्र भेजकर उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट में घायल हुए कुछ नाबालिग बच्चों के मामले की जांच करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों को सातवें वेतन आयोग के स्लैब के आधार पर वेतनमान मिलेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 2 लड़कों के यौन उत्पीड़न की पुलिस में रिपोर्ट न करने पर शिक्षकों, सरकारी स्कूल के वाइस-प्रिंसिपल को निलंबित करने का आदेश दिया. दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों का सहपाठियों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि बायजू की चीफ बिजनेस ऑफिसर, प्रत्युषा अग्रवाल और दो अन्य सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. एड-टेक स्टार्टअप अपने बिजनेस और संचालन का पुनर्गठन कर रहा है.
पटना और बेंगलुरु की बैठक के बाद अब INDIA अलायंस मुंबई में आगे की रणनीति तैयार करेंगे. दो बैठकों के बाद मुंबई की बैठक सबसे अहम मानी जा रही है इसमें न सिर्फ INDIA पक्के इरादों का संकेत देना चाहता है बल्कि जनता के सामने विश्वसनीय चहरों को रखना चाहता है.