scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 9 मई 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

Top headlines: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को पैरामिलिट्री रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया.

इमरान खान इमरान खान

 

  • पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को पैरामिलिट्री रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा, "मुझ पर कोई मामला नहीं है. वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं."

  • कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे के अंदर 1,331 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं इसी के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 22,742 रह गई है. 

  • दिल्ली में एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग का कहना है दिल्ली में आने वाले दिनों में पारा 40 के पार जा सकता है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि हीट वेव की अभी दिल्ली में कोई आशंका नहीं जताई जा रही है. इस हफ्ते के आखिरी में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.

  • पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना के खिलाफ दायर हुईं याचिकाओं को लेकर बिहार सरकार की जल्द सुनवाई की अर्ज़ी खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई पहले से तय तारीख 3 जुलाई को ही होगी. बता दें हाईकोर्ट ने 4 मई को राज्य में जारी जातीय जनगणना पर अंतरिम रोक लगा दी थी.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. वे आबू रोड में ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे और सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे.

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ओडिशा CM नवीन पटनायक ने कहा, "हम पुराने दोस्त हैं. किसी भी तरह के गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई.''

  • फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी हो गया है. अदालत ने सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय कर दी है. बता दें, केरल हाई कोर्ट ने 5 मई को फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इस फिल्म को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है. 

  • मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 50 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी में यात्रियों से भरी बस गिर गई. हादसे में 24 यात्रियों की मौत हो गई है. 20 से 25 लोग घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. 

  • मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों पर ड्रोन और हेलिकॉप्टरों के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा बलों ने चुराचंदपुर ज़िले और मोरेह शहर से फंसे लोगों को बचाया और इंफाल पूर्व में बने राहत शिविर में लाया गया. प्रशासन ने यहां आए लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की है.

  • DCW ने POCSO मामले में बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने में विफल रहने पर दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है. आयोग ने 164 सीआरपीसी के तहत नाबालिग सहित पीड़ितों का बयान नहीं लेने के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा है.