
मणिपुर में बुधवार को हुई हिंसा में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है. इम्फाल के खमेनलोक इलाके में मेइतेई और कुकी समुदायों के बीच तनाव के बीच हिंसा भड़क गई. हमलावर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. सोमवार रात भी खमेनलोक इलाके में गोलीबारी हुई थी, जिसमें 9 लोग घायल हुए थे.
अफ्रीकी देश नाइजीरिया की पुलिस के मुताबिक, क्वारा राज्य में सोमवार को नाइजर नदी में नाव के पलट जाने से कम-से-कम 100 लोगों की मौत हो गई. दरअसल भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाने के बाद शादी में फंसे कुछ मेहमानों ने नाइजर राज्य के एगबोटी गांव से नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लिया था. नाव 300 लोगों को ले जा रही थी.
होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आईएएस गिरिधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई को निलंबित कर दिया है. इनपर आरोप है कि जब होटल के मालिक ने पुलिस से घटना की शिकायत की तो IPS ने दोबारा जाकर स्टाफ की पिटाई की.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. सेंथिल को आज एक विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना है. ईडी ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे थे.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड के पुरोला शहर में सांप्रदायिक तनाव के बीच हिंदू संगठनों द्वारा बुलाई गई महापंचायत को रोकने के लिए डाली गई याचिका की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट में अपनी बात रखनी चाहिए. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के जिला प्रशासन ने 'महापंचायत' पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद पुरोला में धारा 144 लगा दी है.
सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स घर ले जाने के आरोपी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मियामी के कोर्ट रूम में पेश हुए. करीब 45 मिनट चली सुनवाई के दौरान ट्रंप ने सभी आरोप को नकारते हुए खुद को बेकसूर बताया. ट्रंप को हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्हें बिना शर्त कोर्ट से जाने की इजाजत मिल गई लेकिन उन्हें कुछ निर्देशों के पालन की हिदायत दी गई है.
गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में खतरा पैदा करने वाले चक्रवात 'बिपरजोय' से एहतियात के तौर पर 40 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. चक्रवात बिपारजॉय के 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में लैंडफॉल बनाने की उम्मीद है. उस समय 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.