scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 16 अगस्त 2023 बुधवार की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाव अभियान जारी है. हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से लैंडस्लाइड और बादल से जुड़ी घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

  • सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे डिमोलिशन ड्राइव पर 10 दिनों के लिए रोक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने डिमोलिशन ड्राइव पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के बाद डिमोलिशन और पोस्ट केस के खिलाफ याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया है.

  • हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाव अभियान जारी है. हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से लैंडस्लाइड और बादल से जुड़ी घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

  • डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए मुफ्त एचपीवी वैक्सीन शुरू करने की मांग की है.

  • झारखंड हाई कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने राहुल गांधी को निचली अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने आदेश को निरस्त कर दिया है.

  • हरियाणा की नूंह जिला अदालत ने बिट्टू बजरंगी को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कल नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार किया था.

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सांसद केसी वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में दिल्ली कांग्रेस की बैठक चल रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इसी साल चुनाव होने हैं. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की पूरी संभावना है. दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. 

  • बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'तरंग शक्ति' की योजना भारतीय वायुसेना द्वारा बनाई जा रही है, इस अभ्यास में मित्र देशों की वायु सेनाएं शामिल होंगी। अभ्यास को इस वर्ष के लिए योजनाबद्ध किया गया था, लेकिन मित्र देशों के कार्यक्रम के साथ बेहतर ढंग से संरेखित करने और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास को अगले वर्ष के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है

  • चंद्रयान-3 अब चंद्रमा की पांचवीं कक्षा में पहुंच गया है. यह 153 Km X 163 Km की ऑर्बिट है. 17 अगस्त को चंद्रयान-3 के प्रोपल्शन और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे.  23 अगस्त को चंद्रयान-3 चांद की सतह पर लैंड करेगा. चंद्रयान-3 के सभी यंत्र सही तरीके से काम कर रहे हैं. यह मिशन कई नई उपलब्धियां हासिल करने जा रहा है.

  • 14 अगस्त को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी किया गया.

  • शत्रुजीत सिंह कपूर को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया. उनका कार्यकाल 2 साल का होगा. पीके अग्रवाल के रिटायर होने के एक दिन बाद ही आज 16 अगस्त को नए डीजीपी का नाम फाइनल कर दिया गया है. हरियाणा कैडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात थे. 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदैव अटल स्मारक पहुंचे और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. 

  • लखनऊ में एक शख्स को पाकिस्तान की आजादी का जश्न मनाने का स्टेटस लगाने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लखनऊ के BKT थाना क्षेत्र के इंदौरबाद गांव का रहने वाला ज़ुबैर सरकारी कोटे की दुकान चलाता है.