
सबसे ज्यादा आबादी के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 142.86 करोड़ की जनसंख्या के साथ भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला मुल्क बन गया है. दूसरी तरफ चीन 142.57 करोड़ की आबादी के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है. एक अनुमान के मुताबिक भारत की जनसंख्या लगभग तीन दशकों तक बढ़ेगी और 165 करोड़ के करीब जाएगी. इसके बाद आबादी घटने लगेगी.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना के 8175 मरीज ठीक हुए हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39% है और ऐक्टिव मामलों की संख्या 63,562 पहुँच गई है. बीते 24 घंटे में 2,40,014 कोविड के सैम्पल टेस्ट किए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. 40 लोगों की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह शामिल हैं जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पारंपरिक सीट शिगगांव से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कन्नड़ फिल्म स्टार सुदीप भी थे. बोम्मई शिगगांव से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वो 2008 से तीन बार विधायक रहे हैं.
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को काठमांडू से एयरलिफ्ट किए जाने के बाद बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एम्स में भर्ती हुए पौडेल का इलाज डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. इस महीने की शुरुआत में उन्हें इसी शिकायत के बाद काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राष्ट्रपति को काठमांडू से एयर एंबुलेंस में दिल्ली लाया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों में ओडिशा में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी में खोरधा, कटक, मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, संबलपुर, सुबरनपुर, बौध, बलांगीर, देवगढ़ और अंगुल सहित 11 जिले शामिल हैं. ओडिशा में कम से कम 29 जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जिसमें बारीपदा और झारसुगुड़ा में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' दिवंगत अभिनेता की तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज होगी. इरफान के बेटे बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया और लिखा, "प्यार, जुनून और विश्वासघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी को जीवंत करना." इरफान का 2020 में 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
एक अध्ययन में मिजोरम को भारत का "सबसे खुशहाल राज्य" घोषित किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सूचकांक की गणना पारिवारिक संबंधों, काम से संबंधित मुद्दों, सामाजिक मुद्दों, धर्म और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सहित छह मापदंडों के आधार पर की गई थी.
माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर में NHRC ने दर्ज केस किया है. वहीं अतीक की सुरक्षा में लगे 5 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है.
मोदी कैबिनेट ने सिनेमैटोग्राफ एक्ट 2023 को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इस एक्ट को आगामी संसद सत्र में लाया जाएगा. अधिनियम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कंटेंट पायरेसी से प्रभावित न हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट में नेशनल क्वांटम मिशन को भी मंजूरी दी गई. इसके लिए 6003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने कृषि पंपों के लिए लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि फीडर योजना से 30 प्रतिशत कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसा फैसला लेने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार किसानों से पट्टे पर जमीन लेकर उन्हें सवा लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान करेगी और इसमें हर साल तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
कांग्रेस ने बुधवार को 40 नेताओं की सूची जारी की जो 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. इस हफ्ते बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को स्टार प्रचारक बनाया गया है. लेकिन इस सूची में सचिन पायलट का नाम शामिल नहीं है जो 2018 में हुए कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में थे. सूची में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शशि थरूर भी शामिल हैं. विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और नतीजे 13 मई को आएंगे.
दिल्ली में आज कोविड के 1,767 नए मामले सामने आए हैं, जोकि कल के मुकाबले 15% ज्यादा है. इसके साथ ही एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 6046 हो गई है.