scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 2 अगस्त 2023 बुधवार की बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है. पांच जजों की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है.

  • हरियाणा के नूंह (मेवात) में हुई हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन भी तनाव बना हुआ है. घटना में अब तक 2 होम गार्ड और 4 लोगों समेत 6 की मौत हो गई है. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनकी रिमांड ली जा रही है. नूंह में 31 जुलाई से ही पुलिस बल तैनात किया गया है. कई जगह सुरक्षाबलों ने आज सुबह फ्लैगमार्च भी किया. दिल्ली और नोएडा में भी अलर्ट जारी किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल ने नूंह (हरियाणा) में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर (बदरपुर बॉर्डर) को ब्लॉक कर दिया है. नूंह (हरियाणा) में सांप्रदायिक झड़प के बाद लागू किए गए कर्फ्यू में आज (बुधवार) दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ढील दी गई है.

  • नूंह हिंसा मामले से जुड़ी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका में हिंसा भड़काने वाली रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सुनिश्चित करें भड़काऊ भाषण ना हो और रैली की वीडियोग्राफी हो. दिल्ली, यूपी, हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया गया है. 

  • सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है. आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट में 3 साल बाद सुनवाई हो रही है. अनुच्छेद 370 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के प्रावधानों को निरस्त करने को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं 2019 में  संविधान पीठ को भेजी गई थीं.

  • मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार देर रात खुदकुशी कर ली. उन्होंने कर्जत में मौजूद अपने एनडी स्टूडियो में रात में 3.30 बजे फांसी लगाई. वे 58 साल के थे. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे.

  • हरियाणा के नूंह में हिंसक घटना के बाद बजरंग दल ने दिल्ली में बुधवार को 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है. जिसकी वजह से दिल्ली के विकास मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन की वजह से सड़कें ब्लॉक हैं. ट्रैफिक पुलिस ने गाजियाबाद, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और विवेक विहार से आने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं. 

  • मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ I.N.D.I.A. फ्लोर लीडर्स ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, "हम बिना किसी देरी के राज्य में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए आपसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं. प्रभावित समुदायों को न्याय प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों को अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए. हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप प्रधानमंत्री पर मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर संसद को तत्काल संबोधित करने के लिए दबाव डालें, जिसके बाद इस मामले पर एक विस्तृत और व्यापक चर्चा हो.

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS (J) 2022 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन की इस परीक्षा में कुल 959 अभ्यर्थी सफल हुए, वहीं कुल पदों की संख्या 303 है. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की तारीख जल्द बताई जाएगी. रिजल्ट ऑनलाइन तरीके से UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीपीएससी PCS (J) भर्ती परीक्षा के 79,565 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. प्रारंभिक परीक्षा में 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसका परिणाम 16 मार्च को आया था, जिसमें 3102 अभ्यर्थी सफल हुए थे. मुख्य परीक्षा का आयोजन 23, 24, एवं 25 मई 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

  • हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बुधवार सुबह भूस्खलन के चलते शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे बंद हो गया, जिससे कई वाहन फंस गए. भूस्खलन के बाद 50 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह से धंस गई. सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं और चंडीगढ़ से आने वाले हल्के वाहनों को परवाणू-कसौली-जंगुशु रोड-कुमारहट्टी से भेजा गया है, जबकि सोलन से जाने वाले वाहन भोगनगर-बनासर-कामली रोड से जाएंगे. क्षतिग्रस्त हिस्से पर कर्मियों और मशीनरी को तैनात कर दिया गया है और सड़क खोलने का काम शुरू हो गया है. हल्के वाहनों के लिए शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले यातायात को ठियोग-सैंज-गिरिपुल-ओचघाट-कुमारहट्टी-सराहन-काला अंब-पंचकूला रोड के रास्ते रूट किया है, जबकि चंडीगढ़ से आने वाले यातायात को ढेरोवाल-नालागढ़-परसेहर-कुनिहार-टोटू-शिमला के रास्ते भेजा जाएगा. स्थानीय मौसम विभाग ने 3 और 4 अगस्त को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर समेत 12 में से सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की शिकायत पर मजिस्ट्रेट के समन को लेकर गीतकार जावेद अख्तर ने मुंबई की सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया है. अख्तर का कहना है कि आदेश जल्दबाजी और गलत तरीके से जारी किया गया है. अख्तर ने सत्र अदालत में पुनरीक्षण याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होगी. अंधेरी कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर. एम. शेख ने 24 जुलाई को अख्तर के खिलाफ समन जारी किया था और उन्हें 5 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा. मजिस्ट्रेट ने अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप हटा दिए, लेकिन कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक धमकी के लिए मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त आधार है.

  • राज्यसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 पारित किया. इससे पहले विधेयक 28 जुलाई को लोकसभा द्वारा भी पारित किया गया था.

  • केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सीआरपीएफ, बीएसएफ और दिल्ली पुलिस जैसे केंद्रीय पुलिस संगठनों में 1,14,245 पद खाली पड़े हैं. मिश्रा ने कहा कि 2023 में लगभग 31,879 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं और इनमें से 1,126 पद भरे गए हैं. उन्होंने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि गृह मंत्रालय और सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, असम राइफल्स और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और दिल्ली पुलिस सहित केंद्रीय पुलिस संगठनों सहित इसके संगठनों में वर्तमान में लगभग 1,14,245 पद खाली हैं. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक रिक्त पदों में से 3,075 पद समूह 'ए', 15,861 पद समूह 'बी' और 95,309 पद समूह 'सी' के हैं। इनमें 16,356 पद अनुसूचित जाति, 8,759 पद अनुसूचित जनजाति, 21,974 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 7,394 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और 59,762 पद सामान्य वर्ग के हैं. मंत्री ने कहा कि खाली पड़े पदों पर भर्ती एक सतत प्रक्रिया है और पद खाली होने पर पदों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं और भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाते हैं. मंत्रालय नियमित रूप से भर्ती की प्रगति की समीक्षा करता है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरा जा सके.

  • मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में बुधवार को एक और चीते की मौत हो गई है. इस पार्क में मार्च से लेकर अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी है. राज्य वन विभाग के एक बयान में ये जानकारी दी. बयान में कहा गया है, 'आज सुबह मादा चीतों में से एक तिबलिसी धात्री मृत पाई गई. मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है.' कूनो में बाड़ों में 7 नर, 6 मादा और एक मादा शावक समेत 14 चीते रखे गए हैं. कुनो वन्यजीव पशुचिकित्सकों और एक नामीबियाई विशेषज्ञ की टीम नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी करती है. एक मादा चीता खुले में है और टीम की गहन निगरानी में है. पिछले महीने दो चीतों की गर्दन पर रेडियो कॉलर के कारण लगे घावों में संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. हालांकि पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि सभी चीतों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.