
भारत निर्वाचन आयोग 26 अक्टूबर को एक्टर राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन नियुक्त करेगा. तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री शिरडी के श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे. अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में लगभग 7500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. गोवा में प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे और खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे.
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब तक 1 लाख करोड़ रुपए का नोटिस दिया गया है. सरकार ने जीएसटी कानून में संशोधन करते हुए विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए एक अक्टूबर से भारत में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है.
World Cup 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 399 रन बनाए. 400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम 21 ओवरों में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्व कप में इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भारत के अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. पंड्या बीते दिनों पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके टखने की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है. हालांकि वो 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और फिर नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के लीग मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे.
गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के प्रावधानों के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार न्यूजक्लिक के संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एच आर हेड अमित चक्रवर्ती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 9 दिन की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की हिरासत में भेजा है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार तीसरे दिन खराब श्रेणी में रही और अगले कुछ दिनों में इसमें सुधार की संभावना नहीं है. दिल्ली में आज औसत वायु प्रदूषण 190 दर्ज किया गया है. बीते कुछ दिनों से औसतन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब रहा है.
एशियन पैरा गेम्स में सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक जीता है. सुमित अंतिल ने 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियन पैर गेम्स रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशियन रिकॉर्ड तोड़ा.
भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य के खिलाफ ईडी और सीबीआई के मुकदमों में बुधवार को सुनवाई पूरी हुई. जांच एजेंसी ने कोर्ट में हार्ड डिस्क की सील कवर फॉरेंसिक रिपोर्ट FSL रिपोर्ट दाखिल की. राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई से जुड़े मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.
राजस्थान में कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल दस हजार रुपये देने का वादा किया है. गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत दो से तीन किस्तों में रकम दी जाएगी.