
लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसपर विस्तृत चर्चा के बाद तारीख का एलान करूंगा. यह प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा सदन में लाया गया है. विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री खुद संसद में आकर मणिपुर के मसले पर बयान दें.
तोशखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को वहाँ की सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने इमरान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था.
मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में मंडी हाउस से लेकर रिंग रोड तक और नोएडा के कई इलाकों में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. नोएडा के कई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई का भांजा गैंगस्टर सचिन बिश्नोई अजरबैजान के बाका में हिरासत में ले लिया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जल्द ही अजरबैजान से सचिन बिश्नोई का प्रत्यर्पण करेंगी. सचिन विश्नोई दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर अजरबैजान भागा था. इसने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की पूरी प्लानिंग इंडिया में रह कर रची थी और हत्याकांड के पहले भारत से फरार हो गया था. अब भारत की सुरक्षा एजेंसियां प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हैं, सचिन को जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा.
उडुपी पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. एक मामला शौचालय में फिल्माए गए एक छात्र के वीडियो को हटाने से संबंधित तीन छात्राओं और कॉलेज प्रशासन से जुड़ा है. दूसरा मामला यूट्यूब चैनलों पर हिडन कैमरे का वीडियो अपलोड करने से जुड़ा है. दरअसल 18 जुलाई को उडुपी के एक प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज की तीन छात्राओं ने कथित तौर पर संस्थान के वॉशरूम के अंदर आपस में वीडियो शूट किया था.
ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने आवेदन का उल्लेख करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के आदेश में सुधार की मांग की है जिसमें मस्जिद के अंदर पूजा के अधिकार की मांग करने वाले हिंदु पक्ष की मांग पर सवाल उठाने वाली समिति की अपील को निस्तारित कर दिया गया था. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मस्जिद समिति की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सूचित करने को कहा ताकि वह पीठ के सामने पेश हो सकें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे नई दिल्ली में रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर का इनॉगरेशन करेंगे. इनॉगरेशन से पहले पीएम ने यहां हवन और पूजा की. ये कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है.
पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा बुधवार सुबह निधन हो गया. वे 64 साल के थे. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां कुछ दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद बुधवार सुबह उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
शिमला के सरपारा पंचायत के कंधार गांव में देर रात दो बार बादल फटने से कई मकान बह गए हैं. कई मकानों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.