
रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को राहत की खबर दी. आरबीआई ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का ऐलान किया. इसका असर ये होगा कि होम लोन महंगे नहीं और EMI नहीं बढ़ेगी. रेपो रेट में मई 2022 से अबतक 6 बार इजाफा हो चुका था. इस वक्त रेपो रेट 6.50 फीसदी है. रेपो रेट वो दर होती है जिसपर आरबीआई से बैंकों को कर्ज मिलता है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को अदालत से राहत नहीं मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि जैन प्रभावशाली व्यक्ति हैं,वो गवाहों और सबूतों पर असर डाल सकते हैं. निचली अदालत के फैसले में कुछ भी गैर कानूनी नहीं था.
भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए, जो 6 महीनों में एक दिन में सबसे अधिक बढ़ोतरी है. इस वक्त कोरोना के ऐक्टिव केस 25,587 हैं जबकि मौजूदा मौत का आंकड़ा 5,30,929 तक पहुँच गया है. जानकारों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए नया वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार हो सकता है.
कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत् मनसुख मंडविया ने शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए इंतजामों पर मंथन होने की उम्मेद है.
YouTuber मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मनीष पर तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मज़दूरों के खिलाफ हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप है. इस बीच, मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है जिसे बिहार पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. मनीष कश्यप ने विभिन्न राज्यों में अपने खिलाफ दर्ज FIR को एक साथ क्लब करने की मांग की है.
न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. विलियमसन के दाहिने घुटने में चोट का पता चला है. विलियमसन के घुटने की सर्जरी होगी, जिसकी रिकवरी में वक्त लग सकता है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन चीन के तीनदिवसीय दौरे पर गुरुवार को बीजिंग पहुंचे. मैक्रों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा की. फ्रांस के राष्ट्रपति ने जिनपिंग से रूस को जंग रुकवाने के लिए तैयार करने की अपील की.
दक्षिण में बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. केरल के दिग्गज कांग्रेसी नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कमल का दामन थाम लिया है. अनिल एंटनी ने गुरुवार को पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. बेटे के बीजेपी में शामिल होने पर ए के एंटनी ने कहा- "उसके फैसले से आहत हूं. मैं आखिरी दम तक नहीं कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ूंगा."
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने वारंट जारी गया है. समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया है. यह मामला अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी से जुड़े केस का है.झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर 17 नवंबर 2018 को ये मामला दर्ज कराया गया था. अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.