scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY : 11 अप्रैल 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन खत्म हो गया है. पायलट ने 9 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनशन पर बैठने की बात कही थी.

TOP HEADLINES OF TODAY TOP HEADLINES OF TODAY

 

  • गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो ने टीएमसी छोड़ दी है उन्होंने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. फालेयरो द्वारा गोवा विधानसभा चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना करने के बाद से टीएमसी उनसे नाराज थी.

  • उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है. अहमद से प्रयागराज में पूछताछ होनी है. जेल से निकलने के बाद अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि मुझे जान से मारने की साजिश हो रही है.

  • सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन खत्म हो गया है. पायलट ने 9 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनशन पर बैठने की बात कही थी. इसमें पायलट ने वसुंधरा राजे की सरकार में हुए कथित घोटालों पर कार्रवाई ना होने को मुद्दा बताया था.

  • सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स राजस्थान से पड़ा गया है. आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. सलमान को जोधपुर से धमकी भरा कॉल आया था जिसमें उन्हें 30 अप्रैल की तारीख के साथ जान से मरने की धमकी दी गई थी.

  • मौसम विभाग के मुताबिक जून-सितंबर के बीच पूरे भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है. सामान्यत: पूरे भारत में इस बीच औसतन 87 सेमी बारिश होती है लेकिन इस साल 83.5 सेमी होने का पूर्वानुमान है. इस बार सामान्य बारिश से अच्छी पैदावार का अनुमान लगाया जा रहा है. ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ेगा और कुछ इलाकों में हीट वेव आ सकती है. दक्षिण, पूर्वी मध्य और उत्तर-पूर्व भारत में बारिश सामान्य से सामान्य से ऊपर और पश्चिम और पश्चिम मध्य भारत में बारिश सामान्य से सामान्य के नीचे रहने का पूर्वानुमान है.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी) की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में नीतिगत उपायों के माध्यम से पूर्व सैनिकों तक पहुंचने के बारे में विचार-विमर्श किया गया ताकि पूर्व सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास को और अधिक सुनिश्चित किया जा सके.

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी नॉर्थ ईस्ट में 3 राज्यों के चुनाव हुए और तीनों राज्यों में भाजपा सरकार का हिस्सा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाएगी और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

  • सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा, सांसद तो बस एक टैग है. यह एक पद है इसलिए भाजपा टैग हटा सकती है, वे पद ले सकते हैं, वे घर ले सकते हैं और वे मुझे जेल में भी डाल सकते हैं लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते हैं.

  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति वाले मामले में करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने लिखित जवाब में कहा, ''हम चीन के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.''

  • ट्विटर इंक को खत्म कर एलन मस्क की 'एक्स कॉर्प' में इसका विलय कर दिया गया है. ये जानकारी एक कोर्ट फाइलिंग में सामने आई है. फाइलिंग में कहा गया है, एक्स कॉर्प एक प्राइवेट कॉर्पोरेशन है. इसकी पैरेंट कॉर्पोरेशन का नाम एक्स होल्डिंग कॉर्प है.

  • देश में बीते दिन की तुलना में कोविड-19 के मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 मामले दर्ज किए गए जबकि सोमवार को यह संख्या 5,880 थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस 37 हजार के पार (37,093) हो गए हैं. अब तक कुल 44,200,079 मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर बढ़कर 98.73% हो गई है. इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में 21 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 531000 हो गई है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19% है.

  • दिल्ली में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 484 नए केस दर्ज किए गए जबकि 603 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 26% के पार (26.58%) हो गई है, वहीं  बीते 24 घंटे में 3 मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में इस वक्त 2338 एक्टिव केस हैं वहीं 151 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1821 सेंपल टेस्ट हुए हैं.

  • बीजेपी के सीनियर नेता केएस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा में देरी करने की अटकलों के बीच ईश्वरप्पा ने मंगलवार को कहा कि वह 10 मई को होने वाला चुनाव नहीं लड़ेंगे. ईश्वरप्पा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी में कहा- मैं चुनावी राजनीति से हट रहा हूं.

  • कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है. कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए 189 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में 52 नए उम्मीदवारों पर भारतीय जनता पार्टी ने दांव खेला है.

  • मुंबई इंडियंस ने IPL-16 में पहली जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने चार विकेट खोकर आखिरी गेंद में जीत हासिल कर ली.