scorecardresearch

लालू यादव की सभा में किन्नरों ने काटा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

बेलागंज में विधानसभा के उप-चुनाव को लेकर RJD सुप्रीमो लालू यादव की चुनावी सभा रखी गई थी. लेकिन उनके आने से पहले ही सभा में हंगामा हो गया. बेलागंज विधानसभा में 13 नवंबर को उप-चुनाव होने वाला है.

राजद की चुनावी सभा किन्नरों ने काटा बवाल राजद की चुनावी सभा किन्नरों ने काटा बवाल
हाइलाइट्स
  • लालू की सभा में किन्नरों से बदसलूकी

  • डांस के लिए किन्नरों को आमंत्रित किया गया था

बिहार के गया के बेलगंज में RJD सुप्रीमो लालू यादव की चुनावी सभा में किन्नरों ने बवाल काट दिया. बताया जा रहा है कि इन किन्नरों को चुनावी सभा में दर्शकों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया था. जैसे ही चुनावी सभा में किन्नर पहुंचे, वहां मौजूद भीड़ ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया और उनसे अभद्र व्यवहार करने. फिर क्या था किन्नरों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सभा में ही उन्होंने बवाल मचा दिया.

उप-चुनाव को लेकर था चुनावी सभा
बेलागंज में विधानसभा के उप-चुनाव को लेकर RJD सुप्रीमो लालू यादव की चुनावी सभा रखी गई थी. लेकिन उनके आने से पहले ही सभा में हंगामा हो गया. बेलागंज विधानसभा में 13 नवंबर को उप-चुनाव होने वाला है. यहां जदयू की ओर से मनोरमा देवी उम्मीदवार हैं, जो राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ को कड़ी टक्कर दे रही हैं. वहीं, जन सुराज के मो. अमजद ने इस लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.

किन्नरों ने किया जमकर हंगामा
चुनावी सभा में मौजूद भीड़ के अभद्र व्यवहार से किन्नर काफी ज्यादा नाराज हो गए थे. उसके बाद किन्नर दर्शक दीर्घा में आकर हंगामा करने लगे. किन्नर इस कदर नाराज थे कि वो अपने कपड़े तक फाड़ने की कोशिश करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस जब किन्नरों को समझाने लगी तो वो पहले तो पुलिस पर ही अपना भड़ास निकालने लगे और अपना विरोध जताने लगे. हंगामे के बीच स्थिति तब और ज्यादा बिगड़ गई, जब एक किन्नर ने गुस्से में मंच पर ही अपना कपड़ा फाड़ कर विरोध जताया. काफी मशक्कत के बाद पुलिसवालों ने मामले को शांत कराया.

मामला पूरा तब शांत हुआ जब किन्नर वहां से निकले
हंगामे के बाद किन्नर यह कह कर बाहर निकल गए कि वो अब यहां नहीं रुकेंगे. उन्हें इस सभा में नाच-गान के लिए बुलाया गया था. लेकिन जिस तरह का बर्ताव किया गया, उसके बाद अब यहां नहीं रुक सकते. इस हंगामे के बाद लालू यादव चुनावी सभा में पहुंचे.