
राजस्थान के उदयपुर शहर में दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी. ये मामला धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट का है. जहां नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई एक पोस्ट के बाद गुस्साए आरोपियों ने कन्हैयालाल नाम के शख्स की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ये पोस्ट मृतक कन्हैयालाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर की थी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सूचना के बाद ही धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मामले में दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
10 दिन पहले डाला गया था पोस्ट
दरअसल, मृतक कन्हैयालाल के मोबाइल से व्हाट्सएप स्टेटस डाला गया था. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट 10 दिन पहले यानी 18 जून को डाला गया था. ये पोस्ट मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने किया था. ये पोस्ट नूपुर शर्मा के समर्थन में किया गया था. जानकारी के मुताबिक, पोस्ट डालने के बाद से ही धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी.
इसके बाद 28 जून को दोपहर करीब 3-3:30 बजे आरोपी टेलर की दुकान पर आए और कन्हैयालाल को बातचीत में उलझाया. इसके बाद उन्होंने कपड़े का नाप देने का बहाना किया. जैसे ही कन्हैयालाल पलटे पीछे से आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके बाद कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक कन्हैयालाल का शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने की लोगों से शांत रहने की अपील
घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये बहुत दुःखद घटना है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, ये बहुत चिंता वाली बात है. ये दुःखद भी है, शर्मनाक भी है. मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है. इसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. मैंने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की है. हम चाहते हैं कि ऐसे वक्त में तनाव पैदा नहीं हो, सब मिलकर वापस शांति से रहें. जो भी दोषी हैं, उसको बख्शा नहीं जाएगा. उसके लिए पूरी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है. अरेस्ट करने के लिए और कोई कमी नहीं रखी जाएगी.”
(इनपुट: धीरज रावल/ अमित भारद्वाज)