UPSC Toppers Story
UPSC Toppers Story संघ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट आ गया है. इस बार एक ऐसी बेटे सफलता हासिल की है, जिसकी मां ने बच्चे की पढ़ाई के लिए सरकारी टीचर की जॉब छोड़ दी थी. इतना ही नहीं, इस बार प्रयागराज में जीपीओ में एसएसपी के पद पर तैनात अभि जैन को 34वीं रैंक हासिल हुई है.
मां का त्याग, अब बेटा बना अफसर-
मुजफ्फरपुर के सिकंदर के रहने वाले सिद्धार्थ कृष्णा की मां म़दुला यादव ने उनकी पढ़ाई के लिए सरकारी टीचर की जॉब छोड़ दी थी. ये वाक्या साल 2006 का है, जब सिद्धार्थ चौथी क्लास में पढ़ते थे. उनके माता-पिता दोनों जॉब करते थे. मां सरकारी टीचर थीं. जब सिद्धार्थ की पढ़ाई प्रभावित हुई तो मां ने जॉब छोड़ दी और पूरा फोकस उनकी पढ़ाई पर दिया. आज बेटा ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है.
GPO के SSP को मिला सफलता-
संघ लोक सेवा आयोग रिजल्ट घोषित किया गया. अभि जैन ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल किया है. अभि जैन मौजूदा समय में प्रयागराज के प्रवर डाक अधीक्षक यानि SSP के पद तैनात है. उनका कहना है कि उनके बड़े भाई फाइनेंशियल सपोर्ट से लेकर हर समय उनकी हौसला अफजाई किया करते थे.
अभि जैन भोपाल के रहने वाले हैं और उनके पिता पेशे से एक किसान हैं. अभि जैन की इस सफलता के बाद उनके पूरे कार्यालय में खुशी का माहौल है.
तीसरी बार UPSC की परीक्षा में सफलता-
साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में अभि की 324वीं रैंक आई थी. उन्होंने 2 साल बाद गाजियाबाद में ट्रेनिंग भी किया था. अभि जैन को साल 2022 में यूपीएससी की परीक्षा रक्षा विभाग में नियुक्ति मिली थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया. साल 2023 की परीक्षा में मेंस तक पहुंचे, लेकिन इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली सकी थी. लेकिन साल 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 34 वीं रैंक हासिल की है. अब उनका आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया है.
अभि के पिता महेंद्र जैन किसान और मां सुनीता जैन हाउसवाइफ हैं. इसके अलावा बड़े भाई विपुल जैन आस्ट्रेलिया में आईटी सेक्टर में जॉब कर रहे हैं. उनकी भाभी संजोली गृहिणी हैं.
(प्रयागराज से आनंद राज के साथ मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: