
भारतीय रेलवे (Indian Railways )ने वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के टर्मिनल को बदलने का फैसला किया है. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने कहा कि अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले टर्मिनल में बदलाव पर ध्यान देना चाहिए.
अब यहां से चलेगी ये ट्रेन
नॉर्थ ईस्ट रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेल प्रशासन ट्रेन नंबर 1 के टर्मिनल में बदलाव करेगा. 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस। नतीजतन, यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन के बजाय बनारस से चलेगी.
ट्रेन संख्या में भी किया गया बदलाव
ट्रेन संख्या 14219 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 15 अगस्त से वाराणसी की जगह टर्मिनल बनारस से 15107 बनारस-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में किया जा रहा है.
इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान गाड़ी सं. 14220 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से वाराणसी के बजाय बनारस में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित संख्या 15108 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें :