scorecardresearch

Voter List Controversy: आप नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप! चुनाव आयोग एक ट्रोल की तरह कर रहा व्यवहार, बीजेपी की Troll Army को दे रहा सामाग्री

Aam Aadmi Party: भारतीय चुनाव आयोग एक ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहा है, जो बीजेपी की ट्रोल आर्मी को सामग्री दे रहा है ताकि विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ा जा सके. यह आरोप आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने लगाए हैं.  

AAP Leader Saurabh Bhardwaj (Photo:X@Aam Aadmi Party) AAP Leader Saurabh Bhardwaj (Photo:X@Aam Aadmi Party)

आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि भारतीय चुनाव आयोग एक ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहा है, जो बीजेपी की ट्रोल आर्मी को सामग्री दे रहा है ताकि विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ा जा सके. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इलेक्शन कमीशन गोलमोल करके बात कहता है ताकि विपक्ष के नेताओं को टारेगट किया जा सके.

विपक्ष की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा चुनाव आयोग
सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन विपक्ष की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है और आरटीआई के जरिए भी सही जानकारी देने से कतरा रहा है. सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वोटर लिस्ट में धांधली किए जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम काटने की कोशिश की गई है. 

उन्होंने कहा कि त्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने 5 जनवरी 2025 को तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को इस बारे में एक पत्र लिखा था.चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट काटने की एप्लीकेशन दी जा रही हैं. कहा कि 29 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच वोट डिलीशन के लिए 6166 एप्लीकेशन दी गई थीं लेकिन, इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ और इलेक्शन कमीशन ने कह दिया ऑनलाइन एप्लीकेशन डाली जा सकती है, लेकिन उन्होंने कहा कि डिलेशन पॉशिबल नहीं है. 

सम्बंधित ख़बरें

दिल्ली में काटे गए इतने वोट
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी और इलेक्शन कमीशन मुद्दों से भटकाने के लिए नए ट्रोल को हवा देता है. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि साल 2020 में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 148000 थी, लेकिन 2025 के समरी रिवीजन के बाद यह संख्या घटकर 106000 रह गई. तकरीबन 42000 वोट काट दिए गए. 

ये एप्लीकेशन उन लोगों के नाम से डाली गई, जो वास्तव में वहां रहते हैं. उन्होंने कहा ये काम सवैंधानिक संस्था का नहीं हो सकता है. चुनाव आयोग बीजेपी को ट्रोल करने के लिए बारूद दे रहा है. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उस दौरान अलग-अलग तारीखों पर चुनाव आयोग को लगातार शिकायती पत्र भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो बातें आठ महीने पहले अरविंद केजरीवाल, आतिशी और संजय सिंह बता चुके हैं, आज वही बातें राहुल गांधी बता रहे हैं लेकिन इलेक्शन कमीशन इस पर चुप्पी साधे हुए है.