scorecardresearch

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज भी सुहाना रहेगा मौसम, IMD ने 18 जुलाई तक जताया बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी व नमी का स्तर अधिक रहने की वजह से गर्मी का अहसास बना रहेगा.

Weather Forecast Weather Forecast
हाइलाइट्स
  • देश के 25 राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से मुंबई-अहमदाबाद समेत कई शहरों में सैलाब आ गया है.

  • दिल्ली-NCR में आज भी सुहाना रहेगा मौसम

दिल्ली वालों के लिए मंगलवार की सुबह राहत भरी रही. बारिश की हल्की फुहारों के साथ दोपहर तक मौसम खुशनुमान बना रहा. दोपहर बाद मौसम ने हल्की करवट ली और धूप खिल गई. आज बुधवार को भी दिल्ली में बारिश का दौरा जारी रहेगा. हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी व नमी का स्तर भी बना रहेगा. 

18 जुलाई तक रहेगा खुशनुमा मौसम
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बुधवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. बुधवार को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 

बाकी राज्यों में ऐसा है मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. मुंबई में मंगलवार को तेज बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए. जलभराव का असर यातायात पर पड़ा है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के सात जिलों में रेड अलर्ट और छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़कर 12.10 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया. इसके चलते बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. ओडिशा में भी लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. कर्नाटक में बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

उत्तर प्रदेश में कम हो रही बारिश

देश के 25 राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से मुंबई-अहमदाबाद समेत कई शहरों में सैलाब आ गया है. महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश से शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. उधर यूपी और बिहार में अभी भी लोग अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 29 जून को सोनभद्र के रास्ते दाखिल हुए मानसून ने अब तक राज्य में सामान्य वर्षा के मुकाबले महज 35.08 प्रतिशत बारिश दी है. उत्तरप्रदेश में मानसून की सामान्य बारिश होने के अभी एक सप्ताह तक आसार नहीं है. 

बिहार में जल्द सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार में बहुत जल्द मानसून सक्रिय हो जाएगा. बीते एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ रेखा लगभग एक ही स्थान से गुजरने के कारण बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हो पा रही है. लेकिन 18 जुलाई के बाद से बदलाव आने की उम्मीद है.