
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आने वाले 3-4 दिनों तक देश के मध्य हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. खासतौर पर पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके चलते निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन जैसे खतरे भी बढ़ सकते हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में झमाझम बारिश
उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में 13 जुलाई तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों जैसे त्रिपुरा, मिजोरम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 8 से 14 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. खासकर त्रिपुरा और मिजोरम में 8 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, तापमान में राहत
दिल्ली और एनसीआर में अगले दो दिनों तक आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 10 से 14 जुलाई के बीच बहुत हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं. अच्छी बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी किसी भी हीटवेव की संभावना नहीं है.
हिमाचल के छह जिलों में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने छह जिलों ऊना, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट अगले सोमवार तक के लिए हैं. बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसी स्थिति बन सकती है.
छत्तीसगढ़, झारखंड और विदर्भ में भी भारी बारिश के आसार
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. खासतौर पर 9 से 14 जुलाई के बीच इन राज्यों में मौसम बिगड़ सकता है. मध्य प्रदेश में 9 से 11 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं ओडिशा में 9, 13 और 14 जुलाई को बारिश का जोर रहेगा.
13 जुलाई तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
आईएमडी के अनुसार, पूरे देश में मौजूदा बारिश की यह लहर 13 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. पहाड़ी और निचले इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.