scorecardresearch

Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत! दिल्ली-एनसीआर समेत इन 16 राज्यों में बारिश के आसार

आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार है.

Delhi-NCR Weather Update Delhi-NCR Weather Update
हाइलाइट्स
  • गरज के साथ हल्की बारिश के आसार

पिछले कुछ दिनों से देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोग काफी परेशान है, लेकिन अब इस गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भारत के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह लोगों को परेशान करने वाली भीषण गर्मी से अगले पांच दिनों तक राहत की सांस मिलने वाली है. वहीं आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए है, जो दिनभर छाए रहने के आसार है. इसके साथ ही धूल भरी तेज हवाएं भी चल सकती है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. 

गर्मी के चलते कई राज्यों में स्कूलों का समय बदला
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार को लोगों तेज धूप का सामना करना पड़ा, वहीं लोगों को धूप से बचने के लिए पेड़ों के नीचे हुए देखा गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्मी के चलते महाराष्ट्र में सरकार ने 15 जून तक राज्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. वहीं उत्तर और मध्य मैदानी इलाकों में अधिक तापमान के चलते स्थानीय प्रशासन को या तो स्कूलों का समय बदलना पड़ा या तापमान में गिरावट होने तक स्कूलों को बंद करना पड़ा है. 

इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने रविवार को यानी आज कई राज्यों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. हल्की बारिश के साथ धूर भरी बारिश भी हो सकती है. वहीं निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक आद पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है.