scorecardresearch

Weather Latest Update: दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अनुसार दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और राजस्थान के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

मानसून (फोटो: चाज़ मैकग्रेगो) मानसून (फोटो: चाज़ मैकग्रेगो)
हाइलाइट्स
  • दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश

  • पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों के लिए रेड अलर्ट

भारत में मानसून के आगाज के साथ कुछ राज्यों में दूसरों की तुलना में ज्यादा बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुजरात तट, कोंकण और गोवा में मानसूनी बारिश जबरदस्त रही है. गुजरात, मुंबई, कोंकण और गोवा के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई.

इसके अलावा, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, मध्य और पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है.

दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश
इसके अलावा दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और राजस्थान के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए दक्षिण कोंकण, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट और उत्तर मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ और पश्चिम विदर्भ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों के लिए रेड अलर्ट
अगले तीन दिनों में पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, सतारा जिले के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक और कोल्हापुर जिले के लिए 7 जुलाई से 9 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बुधवार को ट्वीट किया कि पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में 6 जुलाई से 9 जुलाई तक छिटपुट बारिश की संभावना है.

8 से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश के अनुमान
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 जुलाई और 9 जुलाई को, पूर्वी राजस्थान में 6 जुलाई और 10 जुलाई को और पश्चिमी राजस्थान में 7 जुलाई 8 जुलाई और 10 जुलाई को बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के शेष हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, केरल और ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

11 जुलाई को रुक सकती है बारिश
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 6 जुलाई से शुरू होकर पूरे एक सप्ताह तक मध्य प्रदेश के पूर्व और पश्चिम में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा इस दौरान कुछ इलाकों में बाढ़ के साथ भारी बारिश की भी संभावना है. हालांकि बारिश 11 जुलाई के आसपास रुक सकती है, लेकिन फिर 12 जुलाई से फिर से भारी बारिश का अनुमान है.