आज का मौसम
आज का मौसम
देश में ठंड की विदाई की जो उम्मीद बनने लगी थी, उस पर एक बार फिर मौसम ने ब्रेक लगा दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की नई चेतावनी के मुताबिक 22 से 25 जनवरी के बीच कई राज्यों में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है. ऐसे में उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं. वहीं, घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.
राजधानी दिल्ली में 20 जनवरी को सुबह का तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दोपहर के समय धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि 23 जनवरी से दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं अगले 3 से 4 दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे का असर बना रह सकता है. फिलहाल शीतलहर से कुछ राहत जरूर मिल सकती है.
पहाड़ों में बर्फबारी की दस्तक
22 से 25 जनवरी के बीच पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला छिटपुट से लेकर कई जगह व्यापक रूप से देखने को मिल सकता है. इसके अलावा 20, 21 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश व बर्फबारी की आशंका है. इस दौरान 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
यूपी में शीतलहर और तेज हवाओं की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में 20 जनवरी को कई जिलों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, बाराबंकी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों में सुबह के समय 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 22 से 25 जनवरी के बीच यूपी के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में गिर सकता है तापमान
बिहार में 20 जनवरी से मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, जहानाबाद, बक्सर, सिवान, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और खगड़िया समेत कई जिलों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. सुबह के समय 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. पटना में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
हरियाणा में ठंड का असर जारी
हरियाणा में सर्दी अभी जाने के मूड में नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत और कुरुक्षेत्र में सुबह के समय तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही 23 जनवरी से कुछ जिलों में बारिश शुरू होने की संभावना भी जताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.