Weather Update, 28 December 2025
Weather Update, 28 December 2025
नए साल पर राहत नहीं, बल्कि ठिठुरन बढ़ने वाली है. साल की शुरुआत भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के साथ होने जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत और मध्य भारत के कई राज्यों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में ठंड का असर और तेज होगा. कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे के साथ शीतलहर की चेतावनी दी गई है.
IMD के मुताबिक असम और मेघालय के अलावा बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं उत्तर राजस्थान और झारखंड के कुछ हिस्सों में 28 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में रहेगी विजिबिलिटी कम
दिल्ली-एनसीआर में 28 दिसंबर की सुबह मध्यम से कोहरा छा सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने और कोहरे में फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
यूपी में कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में ठंड से ज्यादा कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय धूप नहीं निकल रही, जिससे पूरे दिन ठिठुरन बनी रहती है. रविवार को राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. करीब 35 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है.
पश्चिमी यूपी में शीत दिवस, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में अत्यंत शीत दिवस का रेड अलर्ट जारी है. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में अत्यंत घने कोहरे की संभावना जताई गई है.
पंजाब-हरियाणा में तापमान में लगातार गिरावट
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी है और कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब का सबसे ठंडा स्थान बल्लोवाल सौंखरी हैं जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस होने का अनूमान है. वहीं अमृतसर में 5.1 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 4.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 7 डिग्री सेल्सियस और चंडीगढ़ में 6.9 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान है.
कश्मीर में बर्फबारी के आसार
आसमान साफ रहने से कश्मीर घाटी में तापमान तेजी से गिरा है और रात का पारा शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन नए साल के आसपास बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. 30 दिसंबर को कुछ स्थानों पर और 31 दिसंबर व 1 जनवरी को कई इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.