देश में कड़ाके ठंड और कोहरे का सितम
देश में कड़ाके ठंड और कोहरे का सितम
26 December Weather Update: उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे की गिरफ्त में है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए शीतलहर, शीत दिवस और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. ताजा अनुमान के मुताबिक 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है, जबकि बिहार में 31 दिसंबर और पंजाब-हरियाणा में 30 दिसंबर तक कोहरा परेशान कर सकता है. आइए जानते हैं आज 26 दिसंबर 2026 के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली और आसपास के शहरों में शीतलहर का असर बना हुआ है. दो दिनों तक धूप निकलने के बाद अब साफ आसमान के कारण रात और सुबह की ठंड और तेज हो गई है. न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है, जो आने वाले दिनों में और गिर सकता है. सुबह-शाम घना कोहरा छाने की संभावना है. हवा की रफ्तार 10–15 किमी प्रति घंटे रहने से गलन बढ़ी हुई है. राहत की बात यह है कि फिलहाल AQI 230 पर है, हालांकि यह अभी भी खराब श्रेणी में आता है और दोबारा बढ़ सकता है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. मेरठ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए शीत दिवस की चेतावनी जारी है. 27 और 28 दिसंबर को अधिकांश जिलों में घने से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है. लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है. नए साल तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं.
बिहार
बिहार में सर्द हवाओं के कारण ठंड और तेज हो गई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, कटिहार, बांका, रोहतास, भभुआ समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. पिछले 24 घंटों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. पटना में सुबह के समय कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है.
झारखंड
राजधानी रांची समेत राज्य के 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी है. रात का तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे सुबह-शाम तेज ठंड महसूस की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं.
पंजाब और हरियाणा
पंजाब-हरियाणा में 30 दिसंबर तक घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो सकती है. शीतलहर के कारण तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. चंडीगढ़ समेत कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल के निचले इलाकों ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शिमला और मनाली में रात का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
यातायात पर असर
घने कोहरे का सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा है. दिल्ली, अमृतसर, जम्मू और पटना जैसे शहरों में कई उड़ानें प्रभावित हुए हैं. इंडिगो, स्पाइसजेट सहित अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है. कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट और ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करें.
ये भी पढ़ें: