scorecardresearch

Weather Update: केरल-महाराष्ट्र सहित 8 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें UP-Bihar और Delhi-NCR में कब पहुंचेगा Monsoon

Monsoon: IMD ने कई राज्यों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इसको देखते हुए कुछ इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी वहां मौसम ज्यादा खराब हो सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है.

Rain in Bengaluru (Photo: PTI) Rain in Bengaluru (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • केरल और महाराष्ट्र में मानसून समय से पहले दे चुका है दस्तक

  • इन दोनों राज्यों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Monsoon Weather Update: इस साल मानसून (Monsoon) समय से पहले भारत में दस्तक दे चुका है. सबसे पहले केरल (Kerala) में 1 जून को पहुंचने वाला मानसून इस साल 25 मई को ही पहुंच गया है. महाराष्ट्र में भी मॉनसून समय से 12 दिन पहले आ गया है. इन राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने केरल और महाराष्ट्र सहित 8 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ जगहों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. आइए जानते हैं यूपी-बिहार (UP-Bihar) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)में कब मानूसन पहुंचेगा?

पांच दिनों का रेड अलर्ट 
मौसम विभाग ने 27  मई से 1 जून 2025 तक केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा में बारिश और तेज हवाओं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार)  की संभावना जताई है. मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले पांच दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है.

केरल में मानसूनी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने 28 से 31 मई के बीच असम, मेघालय और त्रिपुरा में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. केरल और कर्नाटक के कई जिलों में 31 मई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 30 से 31 मई के बीच तेज बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का कैसा रहेगा 1 जून तक मौसम 
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मंगलवार को उमस के साथ सुबह की शुरुआत हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर 27 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आंधी-तूफान आने की संभावना है. 28 और 29 मई को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. 28 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

30 मई को तेज हवाओं के चलने की संभावना है. गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 31 मई को दिल्ली में कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 1 जून को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में 27-29 जून तक मानसून आ सकता है. 

यूपी में कब आएगा मानसून 
यूपी में सामन्य तौर पर मानसून 15 जून से 20 जून के बीच पहुंचता है. सबसे पहले मानसून गोरखपुर, बलिया और बनारस में प्रवेश करता है. इस बार भी उम्मीद है कि मॉनसून 18 से 22 जून के बीच राज्य में पहुंच सकता है. यदि बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ता है तो समय से पहले भी मानसून यूपी में दस्तक दे देता है. इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून और पश्चिमी यूपी में 25 से 30 जून के बीच मानसून आने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 28 मई से लेकर 1 जून 2025 तक यूपी के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभवाना जताई है.  

बिहार में कब दस्तक देगा मानसून 
बिहार में पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में एक-दो दिनों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. बिहार में इस बार मानसून के तय समय से पहले पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 16 से 18 जून के बीच मानसून पहुंचने की संभावना है. सीमांचल के रास्ते बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. इस साल पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में अतिवृष्टि के आसार बन रहे हैं. इस साल बारिश का रिकॉर्ड पिछले साल के मुकाबले टूटने के आसार हैं.

किस राज्य में कब तक मानसून पहुंचने की संभावना 
1.
दिल्ली-एनसीआर: 27-29 जून
2. उत्तर प्रदेश: पूर्वी यूपी में 20 जून और पश्चिमी यूपी में 25-30 जून
3. बिहार-झारखंड: 16-18 जून
4. हरियाणा-पंजाब: 29 जून-2 जुलाई
5. राजस्थान: 25 जून-5 जुलाई
6. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़: 15-20 जून
7. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर: 25 जून के बाद
8. उत्तराखंड: 25-30 जून

आंधी-बारिश को देखते हुए IMD ने दी है ये सलाह
1. खुली जगहों से दूर रहें. खासकर जब बिजली कड़के या तेज आंधी आए तो घर के अंदर ही रहें.
2. पेड़ों और पानी के पास मत जाएं. बिजली गिरने और अचानक बाढ़ का खतरा रहता है, इसलिए पेड़ों के नीचे या तालाब-नदी के पास न रहें.
3. इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान के प्लग बिजली के स्विच से निकाल दें.
4. तालाब, नदी या किसी भी पानी वाली जगह का यदि आनंद उठा रहे हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं.
5. बिजली का संचार करने वाली चीजों जैसे तार, खंभे, मेटल की चीजों से दूर रहें.
6. यात्रा पर निकलने से पहले रास्ते में ट्रैफिक जाम की जानकारी जरूर चेक करें.
7. यदि ट्रैफिक को लेकर कोई सरकारी सलाह जारी की गई हो तो उसका पालन करें.
8. उन इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर पानी भर जाता है. कमजोर या खतरे वाली इमारतों में रुकने से बचें.