Teacher Farewell viral video
Teacher Farewell viral video
एक अच्छा शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाने में काफी महत्वपूर्ण होता है. वैसे तो आपके स्कूल में भी कई सारे टीचर्स रहे होंगे लेकिन उनमें से कुछ एक ही होंगे जिनको आप बेहद पसंद करते होंगे. फिर चाहें वो उनके पढ़ाने के तरीके की वजह से हो या फिर उनके व्यवहार की वजह से. एक टीचर हमेशा से अपने बच्चों के आदर्श होते हैं. जब वो आपसे जुदा होते हैं तो आपको भी दुःख होता है.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
ऐसा ही कुछ हुआ पश्चिम बंगाल में कटियाहाट बीकेएपी गर्ल्स हाई स्कूल में. जब यहां की छात्राओं को पता लगा कि उनकी फेवरेट टीचर उन्हें छोड़ कर कहीं जा रही हैं तो उन्होंने टीचर को एक अनोखे ढंग से फेयरवेल दी. इसक फेयरवेल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चों की फेवरेट हैं संपा मैम
वीडियो में दो लड़कियां अपनी फेवरेट संपा मैम की आंख बंद करके उन्हें बाहर ग्राउंड में लाती हैं. यहां ग्राउंड में कई और लड़कियां बैठी होती हैं और सब मिलके अपनी टीचर के लिए घुटनों पर बैठकर तुझमें रब दिखता है गाना गाती हैं और उन्हें गुलाब का फूल देती है. इसके बाद उनकी टीचर भी इमोशनल हो जाती हैं और बच्चों को गले लगा लेती हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "इट्स इमोशनल - छात्र संपा मैम को अपना प्यार दे रहे हैं. शायद दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक. कटियाहाट बीकेएपी गर्ल्स हाई स्कूल, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल."
लोगों ने की टीचर की प्रशंसा
वीडियो के ट्विटर पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने शिक्षक की सराहना की तो वहीं कई यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट किए. एक यूजर ने कहा कि उन्होंने वर्षों की कड़ी मेहनत अर्जित करने के बाद यह सम्मान पाया है. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग सिर्फ पैसा कमाते हैं. रिटायरमेंट के दिन इस टीचर को देखिए... देखिए कितना कमाया है !! वह बहुत अमीर है.' एक अन्य ने लिखा, 'आजकल ऐसा कुछ मिलना दुर्लभ है. यह मुझे भावुक कर रहा है.' वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: