
भारत में सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की अश्लील हरकत असामान्य और अवैध मानी जाती है. ऐसी गतिविधि करने पर पुलिस संबंधित जोड़े से पूछताछ कर सकती है और आवश्यक समझे जाने पर उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि गाड़ी में बैठे कपल को पुलिस रोकती-तलाशी तक कर लेती है, भले वे कोई गलत काम न कर रहे हों पर नियमों की सीमा को समझना जरूरी है.
गाड़ी में बैठे कपल के अधिकार
कई लोगों का मानना है कि बंद कार एक निजी जगह होती है और वहां वे जो चाहें कर सकते हैं. ऐसा सोचना हमेशा सही नहीं होता. यदि आपकी गाड़ी सार्वजनिक स्थान पर खड़ी है जैसे सड़कों पर, मॉल की पार्किंग में, या किसी सार्वजनिक स्थल पर तो उसे निजी जगह नहीं माना जाएगा. ऐसे स्थानों पर गाड़ी में अश्लीलता करना कानूनन गलत ठहर सकता है और पुलिस हस्तक्षेप कर सकती है.
कब पुलिस हस्तक्षेप कर सकती है?
यदि कपल सार्वजनिक जगह पर बैठे हुए किसी तरह की अश्लील हरकत करता है, तो यह ‘ऑब्सीन एक्ट’ (obscene act) की श्रेणी में आ सकता है. वकीलों और कानूनी विशेषज्ञों ने भी स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थान में सड़क के किनारे या पार्किंग में ऐसी हरकतें किए जाने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. कार्रवाई में नोटिस, पूछताछ, और गंभीर मामलों में गिरफ्तारी व कोर्ट में पेशी शामिल हो सकती है.
निजी और सार्वजनिक स्थान में फर्क कैसे पहचानें
यदि गाड़ी आपके निजी संपत्ति पर खड़ी है, जैसे आपका फार्महाउस, निजी गेटेड कम्युनिटी का अंदरूनी पार्किंग एरिया, या अपने घर की निजी पार्किंग तो वह आमतौर पर निजी स्थान माना जाएगा. ऐसी स्थिति में वैधानिक रूप से आपकी गतिविधियों पर उतनी पाबंदी नहीं मानी जाती. परंतु सार्वजनिक या अर्ध-लोकप्रिय स्थानों में गाड़ी को निजी स्थान मानना जोखिमभरा हो सकता है.
कानूनी परिणाम और सजाएं
सार्वजनिक स्थानों में अश्लीलता के मामलों में कड़े कानूनी परिणाम हो सकते हैं. कुछ मामलों में यह संबंधित अपराध की धाराओं के अंतर्गत आता है और दोष साबित होने पर जेल की सजा भी हो सकती है. उदाहरण के तौर पर तीन महीने तक की जेल की संभावना बताई जाती है. मेकआउट जैसे मामलों में पुलिस तत्काल कदम उठा सकती है और कपल को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
सावधानी और सम्मान
सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की ऐसी हरकत से बचें जिससे अन्य लोगों को आपत्ति हो या उन्हें असहज महसूस हो. हमेशा यह मानकर चलें कि सार्वजनिक जगह में आपकी प्रेरित गतिविधियां कानून और सामाजिक मर्यादा के दायरे में हैं. यदि आप निजी रूम या अपने निजी प्रॉपर्टी पर हैं, तब भी दूसरों की गोपनीयता और सुरक्षा का ध्यान रखें.