Representational Image
Representational Image
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को करीब 41,000 करोड़ रुपये की 2,000 से ज़्यादा रेल परियोजनाओं की सौग़ात दी है. पीएम मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कामों का शिलान्यास किया है. वहीं लखनऊ के पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने क़रीब 1500 रोड, ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. मोदी सरकार का दावा है कि वे लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं देने पर ज़ोर दे रहे हैं.
इन स्टेशनों में होंगी ये फैसिलिटी
इन स्टेशनों में रूफ प्लाजा, सौंदर्य की दृष्टि से सुंदर लैंडस्केपिंग, इंटरमॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के लिए समर्पित प्ले एरिया, कियोस्क और फूड कोर्ट जैसी आधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी.
इसके अलावा, उन्हें पर्यावरण की दृष्टि से सस्टेनेबल और विकलांग व्यक्तियों के लिए सुलभ बनाने के लिए फिर से डिजाइन किया जाएगा. इन स्टेशनों का वास्तुशिल्प डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और स्थापत्य शैली से प्रेरित होगा.
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे नेटवर्क में स्टेशनों के व्यापक विकास के उद्देश्य से 'अमृत भारत स्टेशन योजना' शुरू की है. यह पहल स्टेशन सुविधाओं की निरंतर वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करते हुए लॉन्ग टर्म में काम कर रही है.