scorecardresearch

व्यापारियों की मनमानी से परेशानी किसान, तो 'आप' खड़ी हुई कृषियों के साथ... AAP नेता की देर रात हुई गिरफ्तारी

बोटाद मार्केटिंग यार्ड में किसानों की परेशानी के लिए धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के किसान सेल के प्रदेश प्रमुख और किसान नेता राजू करपड़ा का पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार.

हाइलाइट्स
  • AAP किसान नेता राजू करपड़ा ने गुजरात के बोटाद मार्केटिंग यार्ड में चल रहे घोटाले का किया

  • राजू करपड़ा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने जताया विरोध, कहा - सच्चाई को जेल में बंद नहीं किया जा सकता

आम आदमी पार्टी गुजरात के किसान सेल के प्रदेश प्रमुख और किसान नेता राजू करपड़ा ने एक वीडियो के माध्यम से बोटाद मार्केटिंग यार्ड में चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि बोटाद मार्केटिंग यार्ड में कटौती के नाम पर किसानों को लूटने का षड्यंत्र पिछले कई वर्षों से जारी है.

बोटाद मार्केटिंग यार्ड की प्रणाली

बोटाद मार्केटिंग यार्ड में एक बार बोली लगने के बाद व्यापारी किसान से कहता है कि “हमारी गिन्निंग फैक्ट्री 10-15 किमी दूर है, कपास वहीं ले जाओ. जब किसान अपने खर्च पर कपास वहां ले जाता है, तो वहां मौजूद व्यक्ति कहता है कि कपास की क्वालिटी खराब है और 100-200 रुपये कम दाम देता. 1500 दाम तय होता तो कभी 1100-1200 भी कर देते और इसमें भी बिचौलिए आ जाते और इसे ही कटौती कहा जाता है.

दो साल पहले हुई करपड़ा की गिरफ्तारी

दो साल पहले किसानों की शिकायतों पर जब किसान नेता राजू करपड़ा टीम के साथ वहां पहुंचे, तो कुछ घंटों के लिए यार्ड को बंद कराया गया था. बाद में “समाधान” के बहाने उनकी गिरफ्तारी की गई, लेकिन किसानों ने आंदोलन जारी रखा और यार्ड बंद रखा. अब पिछले दस दिनों से किसानों की नई शिकायतें मिल रही हैं कि फिर से वही कटौती का खेल शुरू हो गया है.

समस्या के हल के लिए करपड़ा के बोल

राजू करपड़ा ने 9 अक्टूबर की सुबह फेसबुक पर पोस्ट की कि 10 अक्टूबर को किसानों के साथ बोटाद यार्ड पहुंचेंगे.इसके बाद APMC अधिकारियों ने मीटिंग बुलाकर मीडिया में बयान दिया कि अब कटौती नहीं होगी. तो पहली समस्या यह थी कि कटौती चल रही थी और दूसरी समस्या यह थी कि एक बार बोली लगने के बाद व्यापारी किसान से कहता है कि “हमारा जिन (गिन्निंग फैक्ट्री) 10-15 किमी दूर है, कपास वहीं ले जाओ.” तो इस प्रक्रिया को भी बंद करने के लिए आज आवाज उठाई गई.

चैयरमेन का झूठा वादा

जब आम आदमी पार्टी के नेता राजू करपड़ा हजारों की संख्या में किसानों के साथ वहां पहुंचे तो मार्केटिंग यार्ड के चैयरमेन ने सबके सामने कहा कि “अब से “कळदा” (कटौती) नहीं होगा, किसानों को जो दाम कहा गया होगा वही दाम मिलेगा. और अगर किसी व्यापारी के खिलाफ “कळदा” की कंप्लेन आई है, तो उसके खिलाफ जांच करके दो दिन में उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा.”

र्केटिंग यार्ड के अध्यक्ष ने जो बात कही उस बात को राजू करपड़ा ने लिखित में मांगा लेकिन मार्केटिंग यार्ड के अध्यक्ष ने लिखित में देने से मना कर दिया इस वजह से अभी राजू करपड़ा हजारों की संख्या में किसानों के साथ धरने पर बैठे गए.

इस मामले पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “गुजरात के मार्केटिंग यार्डों में किसानों के साथ खुला अन्याय हो रहा है. मेहनत से उगाई फ़सल का सही दाम नहीं मिल रहा, उल्टा भाजपा नेताओं ने यार्डों पर कब्ज़ा कर किसानों को परेशान कर रखा है.”

करपड़ा की देर रात गिरफ्तारी

कोई पुख्ता कदम न उठाए जाने पर नाराज किसानों को लेकर AAP के किसान नेता राजूभाई करपड़ा लगातार धरने पर बैठे रहे. मामला शांत न होता देख कल देर रात 3 बजे गुजरात पुलिस राजूभाई करपड़ा को ही गिरफ्तार कर के ले गई.

राजूभाई करपड़ा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के राज में अगर कोई किसानों की आवाज़ उठाए, तो उसे जेल भेज दिया जाता है.

क्या बोले केजरीवाल

रात के 3 बजे आम आदमी पार्टी के किसान नेता राजूभाई करपड़ा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया, उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि वो किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे, कपास का सही दाम मांग रहे थे. गुजरात में जो किसानों के साथ खड़ा होगा, भाजपा उसकी आवाज़ कुचल देगी ... लेकिन याद रखिए, सच्चाई को जेल में बंद नहीं किया जा सकता. किसानों की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है.”