हामून तूफान 25 अक्टूबर को बांग्लादेश में तट से टकराएगा (Photo/Twitter)
हामून तूफान 25 अक्टूबर को बांग्लादेश में तट से टकराएगा (Photo/Twitter) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया है. इस चक्रवाती तूफान को हामून नाम दिया गया है. हामून तूफान 25 अक्टूबर की दोपहर के आसपास बांग्लादेश के चटगांव और खेपुपारा के बीच तट से टकरा सकता है. इसकी वजह से भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय के लिए हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कैसे पड़ा हामून नाम-
इस चक्रवाती तूफान को हामून नाम ईरान ने दिया है. यह एक फारसी शब्द है. इस शब्द का मतलब बड़ा मैदान, वन, जंगल या रेगिस्तान से होता है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात हामून उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने वाला है. बांग्लादेश के तट पर हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है.
भारत में कहां हो सकता है असर-
हामून तूफान वैसे तो बांग्लादेश के तट से टकराएगा. लेकिन इसका असर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में देखने को मिलेगा. मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम में बारिश हो सकती है. बारिश आज यानी 24 अक्टूबर से शुरू हो सकती है. हालांकि 26 अक्टूबर को बारिश में कमी देखने को मिलेगी.
दक्षिण असम और पूर्व मेघालय में 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा में भी हामून का असर दिख सकता है. वहां भी तेज बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार वाली तेज हवाएं चल सकती हैं.
ओडिशा सरकार अलर्ट-
हामून तूफान को लेकर ओडिशा में सरकार अलर्ट है. सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. सरकार ने भारी बारिश की स्थिति में प्रशासन को निचले इलाके में रहने वाले लोगों को निकालने को कहा है.
उत्तर भारत में नहीं होगा असर-
हामून तूफान का असर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हो सकता है. इसकी वजह से तेज बारिश हो सकती है. हालांकि किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है. अगर उत्तर भारत की बात करें तो हामून चक्रवात का असर इन इलाकों में नहीं होगा. उत्तर भारत में बादलों की आवाजाही रहेगी. कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: