scorecardresearch

Who is Jyoti Malhotra: इफ्तार पार्टी...लाहौर यात्रा, जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में किसके टच में थी? कैसे हुआ खुलासा, जानिए

यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के साथ नजदीकी संबंध बताए जा रहे हैं. ज्योति तीन बार पाकिस्तान भी जा चुकी है.

Jyoti Malhotra Spying for Pakistan (Photo Credit: Travel With Jo/Instagram) Jyoti Malhotra Spying for Pakistan (Photo Credit: Travel With Jo/Instagram)
हाइलाइट्स
  • जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

  • यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा तीन बार जा चुकी हैं पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर और कई देशों में डेलिगेशन भेजने के बीच पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को शनिवार को हिसार से गिरफ्तार किया है. ज्योति मल्होत्रा के अलावा पुलिस ने 6 अन्य लोगों को अरेस्ट किया है. इन सभी लोगों को पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ सेंसटिव जानकारी शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है.

शनिवार को ही पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया. ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ज्योति मल्होत्रा से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने को लेकर पूछताछ करेगी. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में किसके साथ टच में थी? साथ ही ज्योति की पोल कैसे खुली? 

ज्योति मल्होत्रा कौन है?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा में रहने वाली एक ट्रैवल व्लॉगर हैं. ज्योति ट्रेवल विद जो के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम Travelwithjo1 है. यूट्यूबर पर ज्योति के 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं.

ज्योति मल्होत्रा के अकाउंट्स से पता चलता हैं कि उन्होंने भारत के अलावा कई देशों की यात्रा की है. इन देशों में इंडोनेशिया और चीन जैसे देश शामिल हैं. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान भी जा चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पाकिस्तान की कई फोटो और रील अपलोड की है.

लाहौर यात्रा
ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दो महीने पर पाकिस्तान के कुछ वीडियो अपलोड किए थे. इसमें ज्योति ने पाकिस्तान के सकारात्मक पहलुओं को दिखाने की कोशिश की है. इस बारे में इंवेस्टिगेटर्स ने बताया कि विदेशी एंजेट्स ने ज्योति का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी इंफ्लुएंस की वजह से किया है.

वीडियो में ज्योति अटारी-वाघा बार्डर पार करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा ज्योति ने पाकिस्तान में लाहौर का अनारकली बाजार, बस यात्रा और पाकिस्तान के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर कटास राज मंदिर को भी देखा. अपनी एक इंस्टाग्राम फोटो में ज्योति ने कैप्शन में उर्दू में इश्क लाहौर लिखा है.

ज्योति मल्होत्रा ने भारत में कश्मीर की भी यात्रा की है. ज्योति ने श्रीनगर से बनिहाल की ट्रेन यात्रा की वीडियो पोस्ट की है. हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. ज्योति मल्होत्रा ने इस आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर यूट्यूब पर अपना ओपिनिय रखा.

पाकिस्तान कनेक्शन
इन्वेस्टिगेटर्स ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पहली बार पाकिस्तान 2023 में गई. ज्योति को वीजा कमीशन एजेंट्स के जरिए मिला. अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति की मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. दानिश नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात था.

इन्वेस्टिगेटर्स के मुताबिक, जल्द की उन दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हो गए. दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान में कई इंटेलिजेंस अधिकारियों से मिलवाया. ज्योति का पाकिस्तान हाई कमीशन में इफ्तार पार्टी में शामिल होने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में ज्योति दानिश से बात करते हुए दिखाई दे रही थी.

हैंडलर्स से संपर्क
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई पाकिस्तान अधिकारियों को वापस इस्लामाबाद भेज दिया था. इन पाकिस्तानी अधिकारियों में दानिश भी शामिल था. भारत आने के बाद ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थीं. इन्हीं प्लेटफॉर्म के जरिए ज्योति संवेदनशील जानकारी को शेयर करती थी.

ज्योति मल्होत्रा ने शक से बचने के लिए पाकिस्तानी एजेट्स के नाम गलत नाम से सेव किए हुए थे. ज्योति ने जाट रंधावा के नाम से पाकिस्तानी हैंडलर्स के नाम सेव किए हुए थे. इन्वेस्टिगेटर्स का आरोप है कि ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ भारतीय जगहों की जानकारी शेयर की है. पुलिस ने बताया कि वो तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है.

बड़ी साजिश
जांचकर्ताओं ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है. ये नेटवर्क पंजाब और हरियाणा में फैला हुआ है. पुलिस ने इस नेटवर्क के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए अन्य लोगों में गजाला, यामीन मोहम्मद, देविंदर सिंह ढिल्लो और अरमान भी शामिल हैं. ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.