scorecardresearch

कौन हैं पवन दावुलुरी जो बने Microsoft Windows के नए चीफ ...IIT मद्रास से कर चुके हैं ग्रेजुएशन, 23 साल से कंपनी से जुड़े हैं

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस टीमों का आंतरिक रूप से विलय करते हुए आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को इसका नया बॉस नियुक्त किया है.दावुलुरी से पहले पनोस पानाय इस पद पर काबिज थे. पनाय बीते साल यह पद छोड़कर Amazon में शामिल हो गए थे.

Pawan Davuluri Pawan Davuluri

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) और सरफेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.इस तरह पवन Google के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला की तरह एक बड़ी टेक कंपनी में नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले सबसे लेटेस्ट भारतीय बन गए हैं.

दावुलुरी ने प्रोडक्ट चीफ रहे पैनोस पानाय (Panos Panay) का स्थान लिया है जो पिछले काफी समय से माइक्रोसॉफ्ट के साथ थे और पिछले साल अमेजन में शामिल होने के लिए उन्होंने विभाग छोड़ा था. इससे पहले दावुलुरी सरफेस समूह (Surface Silicone) की देखरेख करते थे जबकि मिखाइल पारखिन विंडोज विभाग के प्रमुख थे. हालांकि मिखाइल पारखिन के पद छोड़ने के बाद उन्होंने विंडोज और सरफेस दोनों विभागों का कार्यभार संभाल लिया है.

कौन हैं पवन दावुलुरी
पवन दावुलुरी IIT Madras से ग्रेजुएट हैं. इसके बाद उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो गए. माइक्रोसॉफ्ट विंडो के प्रमुख बनने के साथ पवन अब लीडरशिप के उस ग्रुप में शामिल हो गए हैं जहां सुंदर पिचाई और सत्या नडेला जैसे गिन-चुने भारतीय अमेरिका कंपनी में लीडरशिप के रोल में हैं.साल  2001 में उन्होंने रिलायबिलिटी कंपोनेंट मैनेजर के रूप में इस कंपनी के साथ शुरुआत की थी.

पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट के हार्डवेयर प्रयासों में उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ विंडोज इंजीनियरिंग का नेतृत्व करने के लिए भी नियुक्त किया गया है. अब वह माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और सरफेस प्रोडक्ट्स के लिए सिलिकॉन सिस्टम विकसित करने वाली एक टीम का नेतृत्व करेंगे.दावुलुरी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ 23 सालों से अधिक समय तक काम किया है और वह सरफेस के लिए प्रोसेसर बनाने के लिए क्वालकॉम और एएमडी के साथ काम में शामिल थे.

सम्बंधित ख़बरें

किसे करेंगे रिपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपीरियंस और डिवाइसेज के हेड राजेश झा के एक इंटरनल लेटर में पारखिन के पद छोड़ने और दावुलुरी के नए पद पर ज्वाइन करने की जानकारी मिली. दावुलुरी अब झा को रिपोर्ट करेंगे.उन्होंने लिखा कि “इस बदलाव के तौर पर हम एक्सपीरियंस + डिवाइसेस (ई + डी) डिवीजन के मुख्य भाग के तौर पर विंडोज एक्सपीरियंस और विंडोज + डिवाइसेज टीम को एक साथ ला रहे हैं.यह हमें इस एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड तक फैले सिलिकॉन,सिस्टम,एक्सपीरियंस और डिवाइसेज के निर्माण के लिए एक बड़े विजन को अपनाने में मदद करेगा.शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन और उनकी टीमें सीधे पवन को रिपोर्ट करेंगी.