
'Soham Parekh', यह वो नाम है जो इंटरनेट पर जोरों से चर्चा में है. आमतौर पर लोग एक फुल टाइम नौकरी के साथ कोई छोटी-मोटी नौकरी और कर लेते हैं, जिससे उनकी आय का साधन बढ़ जाता है. वैसे एक नौकरी से साथ-साथ दूसरी नौकरी करने को 'Moonlighting' करना कहा जाता है. कई जगह पर यदी कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं.
सोहम एक नहीं बल्कि 5-6 कंपनियों के साथ एकसाथ काम कर रहे थे. ऐसा करके वह रोजाना का लाखों रुपए कमा रहे थे. लेकिन उनकी यह पोल खुल गई जिसके बाद उनका सारा खेल बिगड़ गया. चलिए बताते हैं कि आखिर सोहम यह सब कैसे कर पा रहे थे, और क्या हैं उनसे जुड़े राज़?
कौन है सोहम पारेख?
सोहम दरअसल एक भारतीय डेवलपर हैं, जो कई यूएस के Start Up के लिए एकसाथ काम कर रहे थे. और हैरत कि बात यह है कि इस स्टार्टअप को पता ही नहीं था कि सोहम उनके साथ ऐसा कर रहे हैं. सोहन पारेख एक Full Stack Developer हैं. उनका Resume भी काफी शानदार है. और वह कंपनियो के इंटरव्यू को आसानी से पार कर लेते थे.
कैसे खुला सोहम के राज़ के पर्दा?
सोहम के कई स्टार्टअप के लिए एकसाथ काम करने के राज़ से पर्दा तब उठा, जब Mixpanel के को-फाउंडर Suhail Doshi से एक्स पर लिखा कि सोहम कई स्टार्टअप के लिए एकसाथ काम कर रहे हैं. दोशी के पोस्ट के बाद करीब 200 लाख लोगों ने उस ट्वीट को देखा और कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. साथ ही उन्होंने सोहम का रिज्यूमे भी साझा किया. उन्होंने लोगों को चेताया कि सोहम को हायर ना करें.
कैसे सोहम करते थे काम
जब आप रिमोट बेसिस पर किसी कंपनी के लिए काम करत हैं, तो आपके स्क्रीन पर गहरी नज़र रहती है. यानी अलग आपका सिस्टम स्लीप मोड में चला जाता है तो माना जाता है कि आप काम नहीं कर रहे. सोहम इसी चीज़ को दूर करने से लिए माउस जिगलर तरीके का इस्तेमाल करते थे.
माउस जिगलर दो तरीकों से होती है. पहला हार्डवेयर के द्वारा दूसरा सॉफटवेयर के द्वारा. इस तरीके से आपका सिस्टम स्लीप मोड में जाने से बच जाता है. हार्डवेयर तरीके में किसी डिवाइस को सिस्टम से कनेक्ट किया जाता है. जो सिस्टम को स्लीप मोड में जाने नहीं देता है. जब आपका सिस्टम स्लीप मोड में नहीं जाता है. तो कंपनी को लगता है कि आप काम कर रहे हैं.
अब क्या करेंगे सोहम
सोहम के सारे पत्ते खुलने के बाद लोगों को लगता होगा कि शायद उनका करियर खत्म हो चुका है. लेकिन सोहम को डारविन नाम की कंपनी में जॉब मिल गई. सोहम का कहना है वह अब केवल एक ही नौकरी करेंगे. साथ ही वह कहते हैं कि डारविन में काम करने के लिए वे बेहद ही उत्सुक हैं, क्योंकि यह कंपनी एआई ड्रिवन प्लेटफॉर्म है, जहां वह काम करना चाहते हैं.