
इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' (Mood of the Nation) सर्वे किया है. इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि यदि आज लोकसभा चुनाव हुए तो प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए जनता की पहली पसंद कौन होगा? आइए जानते हैं इस सर्वे में लोगों ने किसको सबसे अधिक वोट दिया.
इतने फीसदी लोग पीएम मोदी के पक्ष में
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में यदि लोकसभा चुनाव आज हुए तो प्रधानमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं. 51.2 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के नाम पर सहमति जताई. पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री के पद के लिए लोगों की दूसरी पसंद कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहे.
राहुल गांधी के पक्ष में 24.9 फीसदी लोगों ने अपनी सहमति जताई. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को 4.8 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. इस सर्वे में गृहमंत्री अमित शाह को भी लोग प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. 2.1 फीसदी लोग अमित शाह को देश का अगला पीएम देखना चाहते हैं. आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 1.2 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया.
सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री में भी पीएम मोदी अव्वल
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के दौरान जब देश की जनता से पूछा गया कि अभी तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन हैं तो इसमें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाजी मारी ली. अबतक सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री के रूप में 50.7 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया.
सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह को 13.6 फीसदी लोगों ने पसंद किया. 11.8 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया. 10.3 फीसदी लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिया तो वहीं 5.2 फीसदी लोगों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को अबतक का बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया.
कितने फिसदी लोगों को पीएम मोदी का कामकाज पसंद
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को लेकर भी जनता से सवाल पूछा गया. इसमें 36.1 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का कामकाज को बहुत अच्छा बताया. 25.7 फीसदी लोगों ने अच्छा, 15.8 फीसदी लोगों ने औसत, 8.3 फीसदी लोगों ने खराब और 12.8 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को बहुत खराब बताया.
मोदी का विकल्प बीजेपी में कौन?
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी की तरफ से अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सर्वे में शामिल सबसे अधिक 26.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह को देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 25.3 प्रतिशत लोग पीएम मोदी का राजनीतिक उत्तराधिकारी बनना चाहते हैं. 14.6 प्रतिशत लोगों ने नितिन गडकरी को, 5.5 प्रतिशत लोगों ने राजनाथ सिंह को और 3.2 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी के बाद शिवराज सिंह चौहान को अगला प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई. सर्वे में ये बात सामने आई कि यदि आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है.
कैसे हुआ सर्वे
इंडिया टुडे और सी-वोटर का सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया. इस सर्वे में 54418 लोग शामिल हुए. इस सर्वे में सभी लोकसभा की सभी 543 सीटों को कवर किया गया है. इसके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70705 लोगों की भी राय ली. इस तरह से मूड ऑफ द नेशन रिपोर्ट बनाने के लिए कुल एक लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया.