
Statue of General Bipin Rawat
Statue of General Bipin Rawat देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर उनका अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को फिर से याद किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, गोरखपुर में 1000 से अधिक क्षमता वाले जनरल बिपिन रावत प्रेक्षागृह का लोकार्पण एवं उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

जनरल बिपिन रावत थे एक महान सैनिक
जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा और पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (सेवानिवृत्त) और स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की दोनों सुपुत्री कृतिका और तारिणी भी उपस्थित रहेंगी. यह कार्यक्रम न केवल उनकी वीरता को नमन है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का भी स्रोत है. जनरल बिपिन रावत एक महान सैनिक थे, जिन्होंने भारतीय सेना में 43 वर्षों तक सेवा की. उन्होंने भारतीय सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्य किया और देश की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए.
इतने एकड़ में फैला है यह सैनिक स्कूल
सैनिक स्कूल, गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक नया सैनिक स्कूल है, जिसका उद्घाटन सितंबर 2024 में हुआ, जो छात्रों को NDA के माध्यम से रक्षा सेवाओं के लिए तैयार करता है और शैक्षणिक, शारीरिक व मानसिक विकास पर जोर देता है. यह लगभग 50 एकड़ में फैला है और इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे ऑडिटोरियम (जनरल बिपिन रावत के नाम पर) और शूटिंग रेंज हैं, जहां कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं. प्रवेश कक्षा 6 और 9 में होता है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया AISSEE परीक्षा के माध्यम से होती है और यह CBSE से संबद्ध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना पर 2021 में काम शुरू हुआ और साल 2024 में बनकर तैयार हुआ. इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति द्वारा किया गया.
(मनजीत नेगी की रिपोर्ट)