scorecardresearch

Samastipur News: पत्नी ने पति को पीटा! हसबैंड बोला- पढ़ा-लिखाकर वाइफ को बनाया टीचर, अब साथ रहने से कर रही इंकार, समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार के समस्तीपुर में शिक्षिका पत्नी के द्वारा लोको पायलट पति को पीटने का मामला सामने आया है. पति का आरोप है कि पढ़ा-लिखाकर पत्नी को टीचर बनाया, अब वह साथ रहने से इंकार कर रही है. उधर, पत्नी ने भी पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Wife Beats Husband Wife Beats Husband
हाइलाइट्स
  • पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे पर एक्सट्रा अफेयर लगा रहे आरोप

  • कोर्ट में मामला चलने की बात सुनकर वापस लौटी पुलिस

बिहार के समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षिका पत्नी के द्वारा लोको पायलट पति को पीटने का मामला सामने आया है. पत्नी अपने परिजनों के साथ मिलकर पति की सदर अस्पताल परिसर में जमकर पिटाई करते हुए वीडियो में नजर आ रही है. इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बीपीएससी टीचर बनाया, उसके बाद वह साथ रहने से इंकार करने लगी. इस मामले को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. किरण दरभंगा जिला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है तो शशि भूषण कुमार रेलवे में सीनियर लोको पायलट के पद पर नौकरी कर रहा है.

कर दी पिटाई
घटना के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर दोनों का बयान लेने के बाद मामला कोर्ट में चलने की बात सुनकर वापस लौट गई. बता दें कि शशि भूषण कुमार पत्नी किरण की शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. इसके बाद पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया. पति शशि भूषण का आरोप है कि पत्नी को टीचर बनाने के लिए उसे पढ़ाया, जब टीचर बना दिया तो पत्नी किरण के व्यवहार में बदलाव आ गया. वो मेरे साथ रहने से इंकार करने लगी. इस बीच पति-पत्नी के बीच का विवाद कोर्ट में चला गया. बुधवार को कोर्ट में पति और पत्नी का काउंसलिंग चल रही थी कि पत्नी ने पति को और उसके वकील की पिटाई कर दी. इसके बाद पति जब सदर अस्पताल में एक्सरे करवाने के लिए आया तो शिक्षिका पत्नी किरण अपने पिता और भाई के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी. इससे वह घायल हो गया. घटना की जानकारी पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर पति का इलाज अपने अभिरक्षा में कराया.

पति ने पत्नी पर एक्स्ट्रा अफेयर का लगाया आरोप 
रेलवे में सीनियर लोको पायलट के पद पर कार्यरत शशि भूषण कुमार ने बताया कि पत्नी किरण को उसने पढ़ा-लिखाकर बीपीएससी टीचर बनाया. इसके बाद से पत्नी के व्यवहार में बदलाव आने लगा.कुछ दिन बीत जाने के बाद मेरे साथ रहने से पत्नी इंकार करने लगी.उसका नाजायज सम्बंध रहने लगा था. कोर्ट में काउंसलिंग हो रहा था तो मेरे वकील को और मेरे साथ मारपीट कर दी है. जब एक्सरे करवाने सदर अस्पताल आए है तो यहां ससुर-साला और पत्नी पहुचं कर मेरे साथ मारपीट करने लगे. शशि भूषण ने कहा कि मेरी पत्नी टीचर बनने लायक नहीं है, उसे जल्द से जल्द सस्पेंड किया जाए. मैं दरभंगा से डीईओ और एस सिद्धार्थ से मांग करता हूं कि मेरी पत्नी को सस्पेंड किया जाए. इस टीचर के कारण पूरे समाज को गलत मैसेज जा रहा है. कोई भी पति अपने पत्नी को ऐसे में नहीं पढ़ाएगा. मेरी मां कैंसर से पीड़ित है. हम पांच बार सुसाइड का कोशिश कर चुके हैं. जिंदा हैं तो मां के कारण, नहीं तो हम सुसाइड कर लिए होते. सिंगरौली मध्य प्रदेश में लोको पायलट हैं. क्या करें, वहां से आना-जाना कैसे करें.

घर जमाई बनकर रहना चाहता है पति 
दरभंगा जिले के जाले में बीपीएससी टीचर के पद पर कार्यरत किरण कुमारी कहती है कि हमरा पति हमको रखता नहीं है. मायके में घर जमाई बनकर रहना चाहता है. ये लोग जमीन खरीदने के लिए रुपए का डिमांड करते हैं. ये सब देखकर थक हार कर मैं कमाने लगी कि अपनी बेटी को पाल लूंगी. ये भी इनलोगों को मंजूर नहीं है. ये लोग सेक्शन 9 लगा दिए तो हम रहने के लिए तैयार हो गए की आपलोग ही ठीक से नहीं रखते हैं. मेरे पति शिक्षा विभाग को चिट्ठी लिखते हैं, मेरे स्कूल को चिट्ठी लिखते हैं. ये कहते है कि मैं शिक्षक लायक नही हूं जबकि मैं 12वीं क्लास की टीचर हूं. ये मेरे विद्यालय के शिक्षिकाओं से बात करते हैं, वीडियो कॉल करते हैं, मेरा पीछा करते हैं. मेरे खिलाफ शिक्षा विभाग एस सिद्धार्थ दरभंगा डीएम को चिट्ठी लिखने का धमकी देते हैं. मेरा पति मेरे चरित्र के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हमारी बेटी को कहता है कि ये मेरी बच्ची नहीं है. किरण कुमारी कहना है कि तलाक का केस नहीं बल्कि कोर्ट में समझौता का मामला चल रहा है.