scorecardresearch

Police Case After Fake Instagram ID: पति की थी दूसरी महिला के साथ तस्वीर.... लेकिन पत्नी पर हो गया केस दर्ज... पूरा माजरा जानकर सिर चकरा जाएगा

पत्नी को पति का फोन चेक करते समय मिली किसी और महिला के साथ फोटो, तो उठाया ऐसा कदम कि हो गई गिरफ्तार. बनाई थी महिला की फर्जी आईडी और अपलोड की महिला की मॉर्फ की गई फोटो.

कहते हैं ना कि शक बनी बनाई चीज़ों को बिगाड़ कर रख देता है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के गाजीपुर में सामने आया. जहां महिला को अपने पति के ऊपर शक हुआ. उसका शक इतना ज्यादा गहरा हो गया कि उसने बिना सोचे समझे अगली महिला की छवि को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कैसे पैदा हुआ शक
दरअसल एक दिन महिला का पति शौचालय गया हुआ था. इसी दौरान महिला के दिमाग में पति का फोन चेक करने का इरादा सूझा. फिर क्या था उसने बिना किसी देर किए पति के फोन को अपने हाथों में ले लिया. फोन चेक करते समय इंस्टाग्राम पर उसके पति की तस्वीर एक अन्य महिला के साथ दिखी जिसके कारण पत्नी को पति पर शक हो गया.

आखिर कौन थी फोटो वाली महिला
दरअसल यह फोटो उस समय का था जब दोनों की शादी नहीं हुई थी. लेकिन पत्नी को तो अपने पति पर शक हो चुका था. अब उसके दिमाग में चलने लगा कि कैसे इसको इससे दूर किया जाए. इसके लिए उसने पति के इंस्टाग्राम का पासवर्ड ही चुरा लिया.

सम्बंधित ख़बरें

क्या किया पासवर्ड चुराने के बाद
अब जब महिला के हाथ पासवर्ड लग चुका था. तो उसने उसी महिला को पति की आईडी से अश्लील मैसेज भेजे. अब वह महिला उन मैसेज को देख गुस्सा गई और उसके पति की आईडी को ब्लॉक कर दिया. लेकिन पत्नी की खुन्नस केवल यही खत्म नहीं हुई. इसके आगे उसने जो किया वह तो आपको हैरान ही कर देगा.

बना डाली फेक आईडी
पत्नी ने इंस्टाग्राम से महिला का नाम और कुछ फोटो को चुरा लिया. जिसके बाद उन फोटो को मॉर्फ किया और एक फर्जी आईडी बनाई उसी के नाम से जिसपर उन्हें अपलोड कर दिया. साथ ही साथ अपने पति को भी फॉलो रिक्वेस्ट भेज दी.

महिला का चढ़ा पारा
जब महिला को पता चला कि उसके नाम की फर्जी आईडी है और उसपर मॉर्फ फोटो चढ़े हुए हैं. तो उसने फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जांच में पता लगा कि जिस मोबाइल नंबर से आईडी चलाई जा रही थी , वह गाजीपुर का है. फिर किस बात की देरी थी पुलिस ने महिला को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसपर आईटी एक्ट और मानहानी का केस लगा दिया.