Winter Weather Update (Photo Credit: PTI)
Winter Weather Update (Photo Credit: PTI) दिल्ली (Delhi Weather) समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. बुधवार को कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. सुबह-सुबह देख पाना मुश्किल हो गया. कोहरे के साथ कई इलाकों में बारिश के भी अनुमान है. इससे मैदानी इलाकों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी और शीत लहर के कारण उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा पड़ रहा है. मौसम विभाग का ताजा अनुमान है कि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है. इसका असर उत्तर और पश्चिम भारत में देखने को मिल सकता है.
भयंकर कोहरा
सुबह-सवेरे कोहरा ऐसा कि साफ देख पाना मुश्किल है. शीत लहर ऐसी कि शरीर में ठिठुरन पैदा कर दे. इन दिनों उत्तर भारत के राज्यों में कुछ ऐसा ही मौसम का मिजाज है. चाहे पहाड़ी राज्य हो या मैदानी राज्य, लोग कड़ाके की सर्दी का सामना करने को मजबूर हैं.
श्रीनगर में पारा काफी गिर गया है. यहां जमा देने वाली इस ठंड में डल झील का पानी भी जम गया है. श्रीनगर समेत घाटी के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है. पहाड़ों पर लगातार स्नोफॉल हो रही है. इससे सैलानी तो खुश नजर आ रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप
हाड़ कंपा देने वाली ये ठंड सिर्फ पहाड़ों तक ही सीमित नहीं है बल्कि राजस्थान और चंडीगढ़ जैसे मैदानी इलाकों में भी जोरदार सर्दी पड़ रही है. ऊपर से घना कोहरा ठंड में और बढ़ोतरी कर रहा है. माउंट आबू में सुबह-सवेरे कारों पर पड़ी ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई.
चंडीगढ़ में शीत लहर और कोहरे ने रोजमर्रा के कामकाज के लिए घरों से निकले लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. ठंड के कारण कमोबेश यही हाल देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास शहरों में भी देखने को मिल रहा है. इस ठंड के पीछे वजह बीते दिनों पहाड़ी राज्यों पर हुई बर्फबारी को बताया जा रहा है. अगले कुछ दिन दिल्ली और NCR के लोगों के लिए इस ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.
कोहरे को ऑरेंज अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग का ताजा अनुमान ये है कि आज रात से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है. इससे उत्तर-पश्चिम भारत पर असर हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 15 जनवरी को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.