scorecardresearch

महिला को पुराने सामान में मिला पति का 18 साल पुराना लव लेटर...पढ़कर आपको भी आ जाएगी हंसी

बैंगलोर की चाणक्य यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर साईस्वरूपा को पति के लिखे कुछ 18 साल पुराने लव लेटर मिले. उन्होंने ये पत्र उन्हें तब लिखे थे जब दोनों कॉलेज में पढ़ते थे. लेटर में मिस्टर अय्यर ने चित्र के साथ अपने एक्सपेरिमेंट को बताया है.

Love Letter Love Letter

लोग अपने पार्टनर को व्यक्तिगत रूप से "आई लव यू" कहने के बजाय अपना प्यार और स्नेह अधिक गहराई से व्यक्त करने के लिए लव लेटर लिखते हैं. कई बार जब आप बातों को बोलकर नहीं कह पाते हैं तो लव लेटर के जरिए इसे पहुंचाते हैं. प्यार जताने के लिए  बैंगलोर के रहने वाले एक शख्स ने भी यही रास्ता अपनाया.

बनाकर भेजा था चित्र
जब वह कॉलेज में थे तब उन्होंने अपनी प्रेमिका को पत्र लिखे. अब, 18 साल बाद, उनकी प्रेमिका ने उन पत्रों को फिर से खोजा जो उन्होंने उसे तब लिखे थे जब वह स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. उनमें से एक को महिला ने ट्विटर पर शेयर किया. उस लेटर में उन्होंने अपनी प्रेमिका को उस एक्सपेरिमेंट का एक चित्र बनाकर भेजा जिस पर वो उस समय काम कर रहे थे. इस असामान्य से  प्रेम पत्र ने लोगों का ध्यान खींचा. कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

ट्विटर यूजर साईस्वरूपा ने लिखा,“कल कुछ पुरानी चीजें साफ कर रही थी जब मुझे मिस्टर अय्यर द्वारा लिखे कुछ लव लेटर मिले जो उन्होंने मुझे करीब 18.5 साल पहले लिखे थे. लेकिन अपनी प्रेमिका को पत्रों में डिटेल चित्र के साथ प्रयोगशाला प्रयोगों के बारे में कौन लिखता है? हाँ,  लेकिन मैंने इस आदमी को हां कहा.”

लोगों ने किए कमेंट
पत्र की शुरुआत इस बात से होती है कि व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को बताता है कि उन्हें बहुत नींद आ रही थी लेकिन फिर भी एक मित्र के अनुरोध करने पर वो उसके साथ लैब तक गए. उन्होंने कहा कि वो सोने के लिए बेताब थे लेकिन फिर भी उन्होंने एक्सपेरिमेंट में सक्रिय रूप से भाग लिया. वह कहते हैं कि यह वही प्रयोग था जिसमें 25 किलो की ट्रक बैटरी उठाते समय उनकी पीठ में मोच आ गई थी. उन्होंने शीर्षक लिखा 'द एक्सपेरिमेंट' और एक विस्तृत आरेख के साथ प्रयोग के उद्देश्य को शेयर किया.

शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को तीन लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं, और ये संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार भी शेयर किए.