scorecardresearch

विश्व शौचालय दिवस और अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर महिला कलाकार ने बनाई पेंटिंग, समाज को दिया ये संदेश

प्रियंका ने विश्व शौचालय दिवस और अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पेपर कटिंग और पेंटिंग कर एक शख्स की तस्वीर बनाई है. जिसमें एक व्यक्ति की जिम्मेदारियों का वर्णन करते हुए आठ हाथों को बनाया गया है.

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पेंटिंग अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पेंटिंग
हाइलाइट्स
  • पेंटिंग कर एक शख्स की तस्वीर बनाई.

  • व्यक्ति की जिम्मेदारियों का वर्णन करते हुए आठ हाथों को बनाया.

दुनियाभर में हर साल 19 नवंबर को 'विश्व शौचालय दिवस' और 'अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस' मनाया जाता है. ओडिशा की एक कलाकार प्रियंका साहनी ने इस अवसर पर अपनी कलाकृति से समाज को एक सकारात्मक एवं अनोखा संदेश दिया है. प्रियंका ने अपनी कलाकृति पर पेपर कटिंग और पेंटिंग कर एक व्यक्ति की तस्वीर बनाई है. यह तस्वीर सामाजिक जीवन पद्धति पर आधारित है जो कि घर में शौचालय की जरूरत और पुरुषों के जीवन का वर्णन करता है. 

 प्रियंका ने विश्व शौचालय दिवस और अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पेपर कटिंग और पेंटिंग कर एक शख्स की तस्वीर बनाई है. जिसमें एक व्यक्ति की जिम्मेदारियों का वर्णन करते हुए आठ हाथों को बनाया गया है. प्रियंका ने कहा कि कला के माध्यम से व्यक्ति के सभी हाथों में एक बैनर द्वारा समाज में एक पुरुष के जीवन का वर्णन किया है. साथ ही साथ स्वस्थ जीवन शैली के लिए शौचालय की उपयोगिता का परिचय दिया है. 

स्वस्थ जीवन शैली के लिए घरों में शौचालय का इस्तेमाल

 आजतक से खास बातचीत में प्रियंका साहनी ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर मैं सभी लोगों से स्वस्थ जीवन शैली के लिए घरों में शौचालय का इस्तेमाल करने का अनुरोध करती हूं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पुरुष समुदाय के लोगों को बधाई देते हुए उनका सम्मान करती हूं. प्रियंका ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मैंने विश्व शौचालय दिवस और अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पेपर कटिंग और पेंटिंग द्वारा एक व्यक्ति की तस्वीर बनाई है.  जिसमें एक व्यक्ति की जिम्मेदारियों का वर्णन करते हुए आठ हाथों का निर्माण किया गया है.  साथ ही स्वस्थ जीवन शैली के लिए शौचालय के इस्तेमाल पर जोर दिया है. इस काम में मैंने पेपर, स्टिक और गोंद और रंगों का इस्तेमाल किया है. इसमें मुझे एक घंटे का समय लगा है. 

19 नवंबर को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस

 प्रियंका ने कहा कि तस्वीर में बैनर पकड़े व्यक्ति के अलग-अलग आठ हाथों में पुरुष के लिए सकारात्मक संदेश दिया है. जिसमें मैंने कहा कि सभी पुरुष जाति बुरे नहीं होते हैं, सभी महिलाओं के साथ दुष्कर्म का भाव नहीं रखते हैं नहीं सभी महिलाओं के खिलाफ होते हैं.  पुरुष जाति सामाजिक जीवन और समाज के लिए रीढ़ की हड्डी है. उनका सम्मान किया जाना चाहिए.  

प्रियंका साहनी ने कहा कि समाज में पुरुष वर्ग के लोगों को कई बार बिना कारण अपमानित होना पड़ता है. हम सभी की तरह उन्हें भी तकलीफ होती है. वह कभी भी अपने आप को महिलाओं की तरह विक्टिम कार्ड नहीं बनाते हैं. 19 नवंबर का दिन पुरुष दिवस है और इसे खुशी से मनाना चाहिए. साथ ही समाज में पुरुषों को सदैव सम्मान दिया जाना चाहिए. कलाकार प्रियंका ने आगे कहा कि हम 21वीं सदी में प्रकृति के संरचना का लाभ उठा रहे हैं हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी देश के कुछ गांवों में लोग आज भी शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं. जिसके कारण हमारी ने जीवन शैली अस्वस्थ हो रही है. हम सभी को शौच के लिए शौचालय का इस्तेमाल कर स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए.  

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बनाई थी अनाज से तस्वीर

 प्रियंका साहनी भुवनेश्वर में अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती हैं. वह एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करती हैं प्रियंका ने अपनी लोकप्रिय कला का नमूना पहले भी दिखाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अनाज से उनकी तस्वीर बनाई थी. साथ ही टोक्यों ओलंपिक के दौरान कई शानदार पेंटिंग का निर्माण किया था. यही नहीं प्रियंका ने भगवान जगन्नाथ की कई खूबसूरत पेंटिंग तैयार की हैं. 

ये भी पढ़ें: