scorecardresearch

Surya Namaskar World Record: नए साल के पहले दिन गुजरात ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाखों लोगों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार

नए साल की शुरुआत में गुजरात ने नया रिकॉर्ड बनाया. साल 2024 के पहले दिन सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्य के सीएम भूपेन्द्र पटेल और गृहमंत्री हर्ष सांघवी की उपस्थिति में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.

The record-breaking event was held at the majestic Modhera Sun Temple The record-breaking event was held at the majestic Modhera Sun Temple

नए साल के अवसर पर गुजरात ने स्वास्थ्य और एकता का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एंट्री की है. 1 जनवरी को, 108 स्थानों पर और 51 विविध श्रेणियों में 4,000 से ज्यादा प्रतिभागी एक साथ 'सूर्य नमस्कार' (सूर्य नमस्कार) योग अनुक्रम में शामिल हुए. यह आयोजन सांस्कृतिक विरासत की भलाई और संरक्षण के प्रति राज्य के समर्पण को रेखांकित करता है.

राजसी मोढेरा सूर्य मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवारों, छात्रों, योग उत्साही और यहां तक ​​​​कि वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न समूहों की  भागीदारी देखी गई. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी मोढेरा से समारोह में शामिल हुए. 

सूर्य नमस्कार के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक स्वप्निल डांगरीकर ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की. डांगरीकर ने कहा, "मैं यहां सूर्य नमस्कार करने वाले सबसे ज्यादा लोगों के रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए मौजूद था. यह एक नया खिताब है क्योंकि इससे पहले किसी ने भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास नहीं किया था. उन्होंने सफलतापूर्वक सबसे ज्यादा लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है."

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, 'आज गुजरात के नाम देश और दुनिया का पहला विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जहां हजारों लोगों ने एक साथ योग किया है.' उन्होंने आगे योग को वैश्विक रूप से अपनाने पर जोर देते हुए कहा, "योग को दुनियाभर में अपनाया जा रहा है."

(बृजेश दोशी के इनपुट के साथ)