scorecardresearch

बारिश ने किया Delhi-NCR का हाल बेहाल, घंटों जाम में फंसे रहे लोग, IMD ने सितंबर में भारी बारिश का दिया अलर्ट

दिल्ली-NCR में मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रातभर हुई तेज बारिश के बाद राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

heavy rain alert heavy rain alert
हाइलाइट्स
  • सितंबर में मानसून का कहर जारी

  • IMD ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में तेज बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भारी पानी छोड़ने के चलते यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मंगलवार सुबह यमुना का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर 205.80 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे की सीमा 205.33 मीटर से ऊपर है.

क्या यमुना का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है?
विशेषज्ञों का अनुमान है कि शाम तक जलस्तर 206.50 मीटर के पार भी जा सकता है, जिससे और अधिक इलाकों में बाढ़ का खतरा है. इस तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बाजार, मयूर विहार, शाहदरा जैसे ट्रांस-यमुना इलाके पानी में डूबने लगे हैं. प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट होने की सलाह दी है.

दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया
दिल्ली-NCR में मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रातभर हुई तेज बारिश के बाद राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल और ऑफिस भी अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश मंगलवार की दोपहर तक जारी है.

दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर क्या अलर्ट जारी किया गया है?
मौसम विभाग के मुताबिक, नरेला, अलीपुर, बुराड़ी, करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, सिविल लाइन्स, कश्मीरी गेट, लाल किला, आईटीओ और अक्षरधाम जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

गुरुग्राम में बारिश से क्या हालात बने?
गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश ने शहर को ‘मिनी वेनिस’ में तब्दील कर दिया. चार घंटे की बारिश के बाद सड़कें 2–3 फीट पानी से भर गईं, जिससे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर 7-8 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लग गया- यात्री कई घंटों तक फंसे रहे.

इसके साथ ही, पूरे एनसीआर क्षेत्र के अलावा हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अगले दो घंटे के भीतर बारिश के जारी रहने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है.

सितंबर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सितंबर 2025 में देशभर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. अनुमान है कि इस महीने मौसम सामान्य से करीब 109% तक अधिक सक्रिय रह सकता है. यानी मानसून की रफ्तार सितंबर में भी थमने वाली नहीं है और देश के ज़्यादातर हिस्सों में अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2025 में उत्तर-पश्चिम भारत में 265 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है.

मौसम विभाग ने 4 से 6 सितंबर के बीच गुजरात के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है. हालांकि, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा-बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता अपेक्षाकृत थोड़ी कम रह सकती है लेकिन सितंबर में मानसून की पकड़ देश के बड़े हिस्से में बनी रहेगी.