हर पल सतर्क और चौकन्नी निगाहें, हर हरकत को भांप लेने और महसूस कर लेने की खास क्षमता. ये इलू है, कमांडो इलू. भले ही इलू एक डॉगी है. लेकिन इसे अब मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते और दूसरे जानवरों की हिफाजत के लिए तैनात किया गया है. क्योंकि यह कोई आम डॉगी नहीं है, बल्कि सुपरस्निफर डॉगी है.
Vigilant and alert eyes every moment, special ability to sense and feel every action. This is Ilu, Commando Ilu. Even though Illu is a dog. But it has now been deployed in Kuno National Park in Madhya Pradesh for the protection of cheetahs and other animals. Because this is not a common dog, but a supersniffer dog.