scorecardresearch

देश में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण हुआ पूरा, इस साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था वैक्सीनेशन अभियान

देश ने 16 जनवरी से टीकाकरण की जो यात्रा देश ने शुरु की थी,वो अब 100 करोड़ के सफर तक पहुंच गई है. इस खास मौके पर देश में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं.100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार."

The journey that the country started with vaccination on January 16, has now reached the journey of 100 crores. On this special occasion, programs are being organized in many places in the country. On crossing 100 crore vaccinations, PM Modi tweeted, We are witnessing the victory of Indian science, enterprise, and collective spirit of 130 crore Indians. Watch the video to know more.