उत्तराखंड के ऋषिकेश में जानकी झूला घाट पर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से हरियाणा से आए करीब 100 श्रद्धालु एक टापू पर फंस गए. जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी भारी बारिश के बीच उफनती नदी में फंसे 11 मजदूरों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया. स्थानीय लोगों, सिक्योरिटी एजेंसीज़, एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से रात भर चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.