महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में उत्सव का माहौल है. यहां 125 जोड़ों ने सात फेरे लिए. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ शादियां करवाने के लिए धाम में भव्य तैयारियां की गईं. इस मेगा आयोजन के लिए यहां 125 मंडप तैयार किये गए हैं.
On the occasion of Maha Shivratri, 125 couples tied knot at a mass wedding at Bageshwar Dham of MP's Chhatarpur.