scorecardresearch

13 साल की उम्र में कमाल! झांकी बनी मैथ्स चैंपियन, धैर्य ने फतह किया माउंट एल्ब्रस

यह खबर उन चैंपियंस की है जिन्होंने कम उम्र में ही सफलता की शानदार इबारत लिखी है. गुजरात के अमरेली की झांकी सुहागिया और महाराष्ट्र के सतारा की धैर्य कुलकर्णी ने महज 13 साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. झांकी सुहागिया ने हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय स्तर की यूसीएमएएस अबेक्स और मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया. झांकी ने इस प्रतियोगिता में हजारों बच्चों को पीछे छोड़कर चैंपियन का खिताब जीता. झांकी ने बताया, "16 तारीख को हैदराबाद में हुए नेशनल कॉम्पिटिशन में मैंने भाग लिया था और उसमें पूरे भारत भर के 8000 विद्यार्थी आए थे और जिसमे मैंने 8 मिनट में 200 सम गिन कर पूरे भारत में चैंपियन बनी थी. इसका मुझे बहुत गर्व है और ये श्रेय मेरे माता पिता और मेरे को जानता है" वहीं, धैर्य कुलकर्णी ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर 14 अगस्त को भारत का परचम लहराया. धैर्य इससे पहले माउंट किलिमंजारो और एवरेस्ट बेस कैंप भी फतह कर चुकी हैं. इन दोनों बच्चियों ने साबित किया है कि दृढ़ संकल्प, मेहनत और लगन से हर तमन्ना पूरी की जा सकती है.