scorecardresearch

Himachal: शिमला में 200 साल पुरानी मेले की परंपरा, लोक कलाकारों ने बांधा समां

हिमाचल प्रदेश के शिमला में पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने धनुष और बाण से खेले जाने वाले पारंपरिक खेल में भाग लिया. तीरंदाजी के इस खेल में आदमी एक दूसरे के पैरों पर तीर से निशाना लगाते हैं. तीर निशाने पर लगने के बाद खिलाड़ी खुश होकर कूदने लगते हैं. इस दौरान कार्यक्रम में बजाए जाने वाले पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर भी लोग नृत्य करते हैं. बताया गया कि ये परंपरा 200 साल पुरानी है. देखें ये रिपोर्ट.

A traditional Mela was organized in Shimla, Himachal Pradesh. In which people participated in the traditional game played with bow and arrow. Watch the video to know more.